खेल

T20 WC2021 PAK vs AFG : पाकिस्तान के सामने आज अफगानिस्तान पेश करेगी चुनौती, इस Playing XI के साथ उतर सकती दोनों टीमें

ICC Men’s T20 World Cup 2021 में आज 12वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला घमासान टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा.

less than 1 minute read
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

ICC Men’s T20 World Cup 2021 में आज 12वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में भारत को और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटखनी दे चुका है. वहीं अफानिस्तान ने भी अपना पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को महज 60 रन पर ऑलआउट कर बड़ी जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. पाकिस्तान की टीम इस समय बल्ले व गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं पहले मैच में अफगानिस्तान ने भी बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला घमासान टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा. हालांकि दोनों टीमों ने एक दफा एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला है जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. ऐसा में आज देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान उस एक मात्र टी20 मैच का हार का बदला ले पाएगी या नहीं.

पिच रिपोर्ट

दुबई के पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहेगी. हालांकि शुरूआती ओवर्स में यहां बोलिंग टीम को फायदा मिल सकता है. शाम में मैच होने के कारण ड्यू रहेगी और इसके कारण पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. इस मैदान पर 160 रन का स्कोर एक अच्छा टोटल बन सकता है.

क्या हो सकती दोनों टीमों की Playing XI

Afghanistan Playing XI Prediction

मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, असग़र अफ़ग़ान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान

Pakistan Playing XI Prediction

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ

Published on:
29 Oct 2021 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर