scriptICC की नई टेस्ट रेटिंग में रविन्द्र जडेजा बने No. 1 बॉलर, दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ बने पुजारा | Patrika News
खेल

ICC की नई टेस्ट रेटिंग में रविन्द्र जडेजा बने No. 1 बॉलर, दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ बने पुजारा

जडेजा 899 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि पुजारा सीधे चार स्थान की छलांग के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 861 रेटिंग अंकों के साथ छठे से उठकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Mar 21, 2017 / 02:01 pm

Nakul Devarshi

लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अब संयुक्त नहीं बल्कि अकेले ही दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। वहीं भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 
आईसीसी की मंगलवार को ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में जडेजा 899 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले उनके साथ संयुक्त नंबर वन अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खिसकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं। 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को रांची में संपन्न ड्रा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अपने दोहरे शतक (202 रन) की बदौलत भारत को बढ़त दिलाने वाले पुजारा को भी उनकी अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचा दिया है। 
29 वर्षीय पुजारा सीधे चार स्थान की छलांग के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 861 रेटिंग अंकों के साथ छठे से उठकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 

पुजारा ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को बेदखल करते हुए उनकी जगह ली है जो अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि शतकधारी आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (941 रेटिंग अंक) अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। उन्हें मामूली चार रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

Home / Sports / ICC की नई टेस्ट रेटिंग में रविन्द्र जडेजा बने No. 1 बॉलर, दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ बने पुजारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो