खेल

IND vs NZ Kanpur Test Live Updates: न्यूजीलैंड की सधी शुरूआत बिना विकेट खोए बनाए 76 रन, यंग ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड के ओर से बल्लेबाजी करने उतरे टॉम लेथम और विल यंग ने अभीतक न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दी है. न्यूजीलैंड के ओपनर यंग ने इस मुकाबले में अर्धशतक भी जड़ दिया है.

less than 1 minute read

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे कानपुर टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत दिख रही है. आज दूसरे दिन के खेल में भारत (India) की पारी 345 रन पर समाप्त हो गई. भारत के पहली इनिंग के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की शुरूआत अभी तक काफी अच्छी रही है. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 76 रन बना लिए हैं. जबकि न्यूजीलैंड का एक भी विकेट अभी तक नहीं गिरा है. न्यूजीलैंड के ओर से बल्लेबाजी करने उतरे टॉम लेथम और विल यंग ने अभीतक न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दी है. न्यूजीलैंड के ओपनर यंग ने इस मुकाबले में अर्धशतक भी जड़ दिया है. अभी यंग 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं टॉम लेथम अभी 23 रन के स्कोर पर नाबाद हैं.

अबतक गेंदबाज दिखे फेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में हो रहे मुकाबले का आज दूसरा दिन है. आज चल रहे इस मुकाबले में अबतक भारतीय गेंदबाज कुछ खास असरदार नहीं दिखे हैं. भारत ने अबतक अपने सभी पांच गेंदबाजों से गेंदबाजी करवा ली है पर अभी तक कोई भी गेंदबाज न्यूजीलैंड का विकेट हासिल नहीं कर पाया है.

अय्यर ने किया ड्रीम डेब्यू

भारतीय टीम के ओर से श्रेयस अय्यर ने आज अपना ड्रीम टेस्ट डेब्यू किया है. अय्यर भारत के लिए 303वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में पदार्पण किया है. अय्यर को उनके डेब्यू पर खुद सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप सौंपी. अय्यर के लिए यह डेब्यू काफी अच्छा गुजरा है और अय्यर अपने डेब्यू पर इतिहास रचते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है. अय्यर 105 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट हुए. अय्यर ने अपनी पारी में कुल 13 चौके और 2 छक्के लगाए.

Published on:
26 Nov 2021 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर