scriptind vs nz match live Iyer, ashwin, jadeja and axar patel Shines | कानपुर टेस्ट में अय्यर और अश्विन ने रचा इतिहास, जडेजा और अक्षर ने किया धमाका, टेस्ट ड्रॉ | Patrika News

कानपुर टेस्ट में अय्यर और अश्विन ने रचा इतिहास, जडेजा और अक्षर ने किया धमाका, टेस्ट ड्रॉ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 29, 2021 06:21:32 pm

Submitted by:

saurav Kumar

कानपुर में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया. इस मैच में भारत के तरफ से अय्यर, अश्विन, जडेजा और अक्षर ने शानदार खेल दिखाया.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer
Ind vs NZ Match Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कानपुर का पहला टेस्ट बड़े ही रोमांचक अंदाज में बिना किसी नतीजे पर पहुंचे समाप्त हो गया . मैच में न्यूजीलैंड की टीम के सामने 284 रनों का टारगेट था. न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डटकर बैटिंग किया और मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रहा. न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे रविंद्र ने डट कर बल्लेबाजी किया और अपने कमाल के जज्बे के कारण 91 गेंद खेले, अंतिम विकेट के लिए उतरे एजाज पटेल ने भी रविंद्र का साथ देते हुए 23 गेंदों का सामना किया और मैच को ड्रॉ कराने में मुख्य भूमिका निभाई. दोनों टीमों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया. इस मैच में भारत के ओर से अय्यर और अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा. जबकि जडेजा और अक्षर ने शानदार खेल दिखाया.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.