29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan Cricket: कायद-ए-आजम ट्रॉफी फाइनल के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को होटल से बाहर निकाला गया, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प और चर्चित घटनाएं होती रहती है. इस बार भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कायद-ए-आजम ट्रॉफी में एक शर्मनाक घटना घटी है.

2 min read
Google source verification
luggage-amp

Pakistan Crickters Kicked out From Hotel: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प और चर्चित घटनाएं होती रहती है. इस बार भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ एक ऐसी घटना घटी है जो उनके क्रिकेट जगत को शर्मिंदा कर रही है. दरअसल, पाकिस्तान के सबसे बड़े घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी के फाइनल के पहले दोनों फाइनल के टीमें पख्तूनख्वा और उत्तरी के सभी खिलाड़ियों को उनके होटल से बाहर निकाल दिया गया. पाकिस्तान के इन घरेलु टीम के ऐसे हाल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार माना जा रहा है.

क्यों निकाले गए दोनों टीम के खिलाड़ी
दरअसल, कायद-ए-आजम ट्रॉफी खेलने पहुंची दोनों टीमें जिस होटल में ठहरी हुई थी. उस होटल की बुकिंग पीसीबी ने 22 दिसंबर तक की थी. बुकिंग की तारीख खत्म होने के बाद होटल ने सभी खिलाड़ियों को उनके आवंटित कमरे खाली करने का आदेश दिया था. रिपोर्ट कमें यह भी बताया गया कि पीसीबी ने होटल प्रबंधन को सूचित किया था कि एक बड़े समूह के आने के वजह से 22 दिसंबर के लिए बुकिंग की पुष्टि पिछली बुकिंग रद्द होने के बाद ही होगी. पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और होटल के प्रबंधन के बीच बातचीत नहीं होने के कारण कोई भी बुकिंग नहीं हो सकी. जिसके वजल से खैबर पख्तूनख्वा और उत्तरी के खिलाड़ियों और साथ ही स्टाफों को होटल से बाहर निकलना पड़ा.

खिलाड़ियों को दूसरे होटल में किया गया शिफ्ट
होटल से बाहर निकालने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया. इस प्रक्रिया के चलते दोनों पक्षों के बायो बबल से समझौता हो गया. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राज ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रमीज राजा ने बताया कि उनके सामने यह मामले कल रात उनके संज्ञान में लाया गया था मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद बोर्ड ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Story Loader