
श्रीगंगानगर. Rajasthan News : रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखाहाकम के गांव 82 आरबी निवासी 100 वर्षीय केसर देवी ग्राम पंचायत की एकमात्र सतायु मतदाता है। उनका कहना है कि वे शारीरिक रूप से थोड़ी अक्षम जरूर हो गई है, लेकिन मतदान के महत्व को भली-भांति समझती है। इसलिए वह जब से लोकतंत्र अस्तित्व में आया तब से वोट देती आ रही है। उनका कहना है कि किस व्यक्ति को विधानसभा व संसद में भेजना चाहिए, जो आम जन की आवाज बुलंद कर सके। उन्होंने बताया कि जब से मतदान करती आ रही हूूं, इस दौरान उन्होंने प्रधान से लेकर सांसद तक के लिए कई बार मतदान किया है। हालांकि, यह ठीक से बता पाना मुमकिन नहीं है कि कितनी बार मतदान किया, लेकिन इतना जरूर याद है कि किसी भी चुनाव में मैं मतदान से वंचित नहीं रही।
वे बताती हैं कि उनकी आंखों के सामने काफी-कुछ बदल चुका है। पहले गांव से शहर तक पैदल जाना पड़ता था, जबकि अब गांव तक सडक़ व बिजली पहुंच चुकी है। वे उस समय के चुनावों की गतिविधियों को याद करते हुए बताती है कि उस समय वोट डालने के लिए मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाता था। उस समय मतदान अधिकारी उसके अंगूठे का निशान लेते थे और फिर मतपत्र को मोडक़र बक्सों में रख देते थे। उसके बाद उन्होंने इवीएम से भी मतदान किया है। इस उम्र में भी मतदान करने के लिए उत्सुक है। इससे मतदाताओं को लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की प्रेरणा मिलती है।
Published on:
27 Oct 2023 03:08 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
