श्री गंगानगर

Video: 9 मुरब्बे की फसल मे खराबा

क्षेत्र में अनूपगढ़ शाखा की जीरो आरडी के पास रविवार शाम नहर टूटने से करीब नौ मुरब्बे में खड़ी फसल शत प्रतिशत खराब हो गई।

2 min read
9 मुरब्बे की फसल मे खराबा

सूरतगढ़.

क्षेत्र में अनूपगढ़ शाखा की जीरो आरडी के पास रविवार शाम नहर टूटने से करीब नौ मुरब्बे में खड़ी फसल शत प्रतिशत खराब हो गई। राजस्व व कृषि अधिकारियों की संयुक्त टीम की ओर से खराबा की रिपोर्ट तैयार कर मंगलवार को भेजी गई है। इस खराबा के रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा। तहसीलदार अजीत गोदारा के अनुसार रविवार शाम को अनूपगढ़ शाखा की जीरो आरडी के पास नहर टूटने से किसानों के खेत जलमग्न हो गए। इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ।

इस संबंध में राजस्व शाखा के पटवारी व गिरदावर तथा कृषि विभाग के पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया। इसके तहत करीब नौ मुरब्बे में खड़ी फसल शत प्रतिशत खराब हो गई। यह रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रेषित की गई है। मुआवजा को लेकर किया मंथन सूरतगढ़. अनूपगढ़ शाखा की आरडी जीरो के पास क्षतिग्रस्त नहर से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजे को लेकर एसडीएम कार्यालय में एडीएम चांदमल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ किसान प्रतिनिधियों व कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एडीएम चांदमल वर्मा ने कहा कि नहर टूटने से किसानों की फसल प्रभावित हुई है। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया के फिल्ड ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि बीमा कंपनी की ओर से निर्धारित टोल नंबर पर प्रभावित किसान फोन करें तथा एक प्रार्थना पत्र कंपनी को दे। ताकि सर्वे के बाद प्रभावित किसान को समय पर मुआवजा दिया जा सके।

इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य डूंगरराम गेदर ने कहा कि नहर के टूटने से किसानों की फसलें चौपट हो गई। किसानों को समय पर मुआवजा दिया जाए। ताकि नुकसान की भरपाई हो सके। बैठक में एसडीएम सीता शर्मा, तहसीलदार अजीत गोदारा, सहायक कृषि अधिकारी प्रेम यादव, गौरीशंकर कौशिक, कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी व किसान मौजूद रहे।

Updated on:
27 Sept 2017 07:34 am
Published on:
27 Sept 2017 06:47 am
Also Read
View All

अगली खबर