27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार फोन करने पर आरोपियों ने एक महिला के जरिए बुलाकर की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

- फोन करके बुलाने वाली महिला पहले हो चुकी है गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
बार-बार फोन करने पर आरोपियों ने एक महिला के जरिए बुलाकर की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

बार-बार फोन करने पर आरोपियों ने एक महिला के जरिए बुलाकर की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. सदर थाना पुलिस ने रीको एरिया में पिछले दिनों हुई शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस मामले में फोन करके मृतक को बुलाने वाली महिला को गिरफ्तार किया था। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 7 अपे्रल को जाखडावाली पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी रोशनलाल पुत्र बीरबलराम नाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई लालचंद जो बगतावाली गांव में परिवार सहित रहता था। जो शराब का ठेकेदार थ। वह अपने दोस्त उर्फ दीपू लाधुवाला की कार में बैठकर गांव से रीको आए थे।

जहां 6 अपे्रल को शाम छह बजे चौहान बाइक रिपेयरिंग की दुकान के आगे रीको में हनुमानगढ़ रोड पर एक महिला ने उसके भाई लालचंद के मोबाइल पर फोन आया, तभी दुकान के अंदर से दस-पंद्रह युवक आए, जिनके हाथों में लाठी-डंडे व हथियार थे। आरोपियों ने लालचंद की कार रुकवाई और जैसे ही वह नीचे उतरा तो आरोपियों ने डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

बेरहमी से मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने शोर किया तो वे मौके से फरार हो गए। घायल लालचंद को लोगों ने एम्बुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिसस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ब्लाइंड मर्डर को खोलने के लिए थाना प्रभारी हनुमानाराम के नेतृत्व में एसआई बलवंत कुमार व जाब्ते की टीम गठित की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया। इस मामले में पुलिस ने मृतक को फोन करके बुलाने वाली आरोपी कुम्हारों का मोहल्ला जवाहरनगर निवासी सीमा देवी उर्फ सोनिया पत्नी मोहनलाल हाल किराएदार ग्रीनवेली कॉलोनी पुरानी आबादी को 13 अपे्रल को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पूछताछ के बाद कई आरोपियों को नामजद किया गया था। आरोपी मामले में फरार चल रहे थे और उनके मोबाइल नंबर भी बंद थे।


मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 22 अपे्रल को पुलिस टीम फतेहाबाद हरियाणा भेजी गई। टीम ने 23 अपे्रल को वांछित आरोपी ठांकरवाली निवासी गुरजीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह, 8 एलएनपी हाल ग्रीनलैण्ड कॉलोनी करणपुर निवासी हमजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके आधार पर ठांकरावाली निवासी सोहनपाल सिंह उर्फ सोनी पत्र मक्खन सिंह को गांव 6 जी सैकेण्ड पदमपुर रोड की रोही से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


ये था हत्या का कारण
- पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि मृतक लालचंद नए नंबर से आरोपी गुरजीत सिंह को तीन-चार माह से फोन कर रहा था। वह अपना नाम व पता नहीं बताता था। देर रात तक फोन करके बोलता नहीं था। इसके चलते गुरजीत सिंह परेशान रहने लगा।

इस नंबर वाले का पता करने के लिए गुरजीत सिंह अपने मित्र सोहनपाल की परिचित महिला सीमादेवी उर्फ सोनिया से काल कराई। जिसके जाल में लालचंद फंस गया। वह सीमा से मिलने व सामने आने के लिए राजी हो गया। जिसकी जानकारी सीमा ने सोहनपाल व गुरजीत को दे दी थी।

षड्यंत्र के तहत 6 अपे्रल को लालचंद सीमा से मिलने रीको पहुंचा तो आरोपियों ने उसको पकड़ लिया। उससे फोन करने का कारण पूछा वह स्पष्ट नहीं बता सका। जिस पर आरोपियों उससे लाठी-डंडों से मारपीट की और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग