23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेते सहायक लेखा​धिकारी रंंगे हाथों आया काबू

- पचांयत समिति श्रीगंगानगर में सरपंचप्रतिनि​धि से ले रहा था घूस की रकम

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर.चूनावढ़ ग्राम पंचायत में दो निर्माण कार्यो के 18 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कराने के एवज मे 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पंचायत समिति श्रीगंगानगर के सहायक लेखा​अ​धिकारी हेतराम ढालिया को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक भूपेन्द्र सोनी ने की। सोनी ने बताया कि चूनावढ़ की सरपंच निशा के पति राजेश ने एसीबी के एडिशनल एसपी पवन कुमार मीणा को ​शिकायत की। इसमें बताया कि पंचायत समिति श्रीगंगानगर में उनके ग्राम पंचायत की ओर से दो निर्माण कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव लिया जा चुका है। इसमें पहला काम चूनावढ़ रामलीला ग्राउंड से गांव 30 जीजीकेखाले तक पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने और दूसरा काम चूनावढ़ के वार्ड बारह में जोहड़ से 24 जीजी तक पानी लाइन डालने का शामिल किया गया। पंचायत समिति से अनुमति मिलने के बाद इन दोनों कार्यो पर करीब 18 लाख रुपए बजट स्वीकृत किया गया। लेकिन यह बजट सहायक लेखा​धिकारी हेतराम ढालिया को जारी करना था, लेकिन ढालिया इस जनहित के कार्य के लिए खर्चा पानी मांगने लगा। एक प्रतिशत की रा​शि 18 हजार रुपए मांगे तो इसके साक्ष्य एसीबी को दिए गए। एसीबी ने सरपंच प्रतिनि​धि राजेश को सहायक लेखा​धिकारीढालिया से फिर से संपर्क कर उसे रिश्वत की रकम देने की पेशकश कराई गई। ढालिया ने 18 हजार रुपए की बजाय पन्द्रह हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए हामी भर दी और उसे मंगलवार को अपने ऑफिस में बुला लिया। इस दौरान एसीबी ने अपनी फी​ल्डिंग लगा दी। जैसे ही राजेश ने ढालिया को यह रकम दी तो एसीबी ने उसके काबू कर लिया। ढालिया के पानी से हाथ धुलवाए तो नोटों पर लगा अदृश्य रंग उतर आया। सोनी ने बताया कि ढालिया को रिश्वत लेते गिरफतार कर लिया है।

घर से मिले कई प्रोपर्टी के दस्तावेज
इधर, हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने सहायक लेखाधिकारी ढालिया के जवाहरनगरसैक्टर आठ के पास िस्थत बसंत विहार कॉलोनी में दबिश दी। इस घर से कई प्रोपर्टी के दस्तावेज बरामद किए है। इन दस्तावेजों की सूची बनाकर श्रीगंगानगर एसीबी टीम को दी जाएगी। यह सहायक लेखाधिकारी वर्ष 2022 से पंचायत समिति श्रीगंगानगर में कार्यरत है जबकि पहले यह कोष कार्यालय में था। बिल पास कराने के एवज में कई बार शिकायतें भी आई लेकिन किसी न किसी एप्रोच से वह बचता रहा। इस बीच, ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि आरोपी ढालिया को मंगलवार दोपहर में एसीबी कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।