
बड़ा उलटफेर: जिला परिषद सीईओ, नगर परिषद आयुक्त, एसडीएम, दोनों एडीएम का तबादला
श्रीगंगानगर। राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात को 380 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानान्तरण और पदस्थापन के आदेश जारी किए है। इस सूची में श्रीगंगानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, एसडीएम, एडीएम सिटी और एडीएम प्रशासन के तबादले किए गए है। आयुक्त अशोक कुमार असीजा को अब नगर परिषद की बजाय जिला परिषद में एसीईओ के पद पर काम करना होगा। सूची के अनुसार राजेश कुमार नायक को श्रीगंगानगर नगर परिषद आयुक्त लगाया है।
नायक बीकानेर के पूगल में एसडीएम थे। तबादले की इस सूची में श्रीगंगानगर नगर परिषद के वर्तमान आयुक्त अशोक कुमार असीजा को जिला परिषद में एसीईओ लगाया है। वहीं अरुण कुमार पुरोहित को एडीएम प्रशासन, डा.ऱाकेश कुमार शर्मा को राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर, बलवंत सिंह लिग्री को एडीएम सिटी, संजू पारीक को एसडीएम श्रीगंगानगर, सुभाष कुमार को एसडीएम पदमपुर, परशुराम धानका को हनुमानगढ़ जिला परिषद सीईओ, अशोक कुमार चौधरी को भादरा एसडीएम, सुरेन्द्र सिंह पुरोहित को एसडीएम नोहर, महेन्द्र सिंह यादव को एसडीएम हनुमानगढ़, उम्मेद सिंह रतनू को संगरिया एसडीएम, मीनू वर्मा को टिब्बी एसडीएम के पद पर लगाया गया है।
मौजूदा जिला परिषद सीईओ अजीत सिंह राजावत का भी तबादला बीकानेर में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर किया गया है। वहीं एडीएम प्रशासन श्रीगंगानगर नखतदान बारहठ को राजस्व अपील अधिकारी बाडमेर भेजा गया है। एडीएम सिटी गोपाल राम बिरदा को भीलवाड़ा जिला परिषद सीईओ बनाया है।
Published on:
25 Feb 2019 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
