श्री गंगानगर

राज्य स्तरीय साइकिङ्क्षलग प्रतियोगिता में बीकानेर के छात्र-छात्रा बने चैम्पियन, 23 जिलों के 296 खिलाडिय़़ों ने दिखाया दम

सभी 8 गोल्ड 7 सिल्वर व एक ब्रांज मैडल बीकानेर ने जीते। जयपुर को एक, श्री गंगानगर को दो, चित्तौड़ को दो व बाङमेर को एक व जयपुर ने एक सिल्वर मैडल हासिल किया है। इस प्रकार सभी वर्गों में बीकानेर टीम को चैम्पियन घोषित किया गया

less than 1 minute read
राज्य स्तरीय साइकिङ्क्षलग प्रतियोगिता में बीकानेर के छात्र-छात्रा बने चैम्पियन, 23 जिलों के 296 खिलाडिय़़ों ने दिखाया दम

रायसिंहनगर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 16 पीएस में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय साइकिङ्क्षलग (रोङ) प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धींगड़ा क्लासेज में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी, विशिष्ट अतिथि धींगड़ा क्लासेज के डायरेक्टर पुनित धींगड़ा, राष्ट्रीय खेल कल्याण एवं युवा परिषद के उपाध्यक्ष हरमीत ङ्क्षसह मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के संयोजक राजकुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 23 जिलों के 296 खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा के टाइम ट्रायल व मास स्टार्ट के कुल 8 इवेंट हुए। जिनमें से सभी 8 गोल्ड 7 सिल्वर व एक ब्रांज मैडल बीकानेर ने जीते। जयपुर को एक, श्री गंगानगर को दो, चित्तौड़ को दो व बाङमेर को एक व जयपुर ने एक सिल्वर मैडल हासिल किया है। इस प्रकार सभी वर्गों में बीकानेर टीम को चैम्पियन घोषित किया गया। वहीं 19 वर्ष छात्र वर्ग में उपविजेता श्री गंगानगर, छात्रा में चित्तौड़ तथा 17 वर्षीय छात्र वर्ग में उपविजेता श्री गंगानगर व छात्रा वर्ग में जयपुर को उपविजेता घोषित किया गया। संक्षिप्त समारोह में निदेशालय पर्यवेक्षक राजेन्द्र लाल कम्बोज और चयन समिति संयोजक राधाकृष्ण छंगाणी ने सफल आयोजन के लिए रायङ्क्षसहनगर ब्लॉक के सभी जनप्रतिनिधियों, आयोजकों और भामाशाहों को को धन्यवाद दिया। सीबीईओ राकेश त्यागी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रतिनियुक्त स्टाफ और सहयोग करने वाले समाज सेवी संगठनों, सरपंच यूनियन, शिक्षक संघ शेखावत आदि की प्रशंसा की। बीकानेर के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन श्री गंगानगर टीम का रहा। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 16 पीएस की प्रधानाचार्या सोनु बिश्नोई, शारीरिक शिक्षक राजेश भणभैररू, गुरमीत ङ्क्षसह, हरजिन्द्र ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक हंसराज सांई ने किया।

Published on:
24 Nov 2022 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर