
blockade
श्रीगंगानगर.
शहर में शुक्रवार व शनिवार को दिनदहाड़े लगातार हुई पर्स व मोबाइल छीनने की करीब सात-आठ वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो दिन तक दो दर्जन स्थानों पर नाकबंदी कर वाहनों की सघन जांच पड़ताल की।इस पर मोबाइल छीनने व पर्स छीनने के मामलों में गिरफ्तारी होते ही पुलिस फिर थानों में लौट गई। रविवार को शहर में पुलिस की नाकेबंदी कहीं नजर नहीं आई। हालांकि रविवार शाम को फिर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में बैठक कर थाना प्रभारियों को नाकाबंदी जारी रखने, गश्त करने के निर्देश दिए। जैसी मुस्तैदी शनिवार को बरती गई, अगर ऐसी ही चुस्ती लगातार बरती जाए तो वारदातों पर अंकुश लग सकता है।
शुक्रवार व शनिवार को शहर में लोग जहां गए, वहीं पुलिस वाहनों की जांच करती नजर आई। इसके बाद भी वारदात नहीं रुकने पर शनिवार को फिर पुलिस ने सुबह से ही नाके लगा लिए और बाइकर्स की जांच शुरू कर दी गई।इसके अलावा थानों की पुलिस सादा कपड़ों में शहर में उतर आई। वहीं, अधिकारियों ने भी भाग -दौड की। इस दौरान ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में शहर के सभी थानों के प्रभारियों की बैठक लेकर उनको निर्देश दिए कि वे थानों में बैठकर घोड़े ना दौड़ाएं और थानों से बाहर निकलकर अपराधियों की धरपकड़ करें, जिससे शहर में वारदातों पर काबू पाया जा सके। इसके बाद पुलिस शहर में आ गई।
शनिवार शाम तक जगह-जगह पुलिस ने जांच पड़ताल की और कई स्थानों पर दबिश की कार्रवाई हुई। इस दौरान मोबाइल छीनने व पर्स छीनने वाले पकड़े गए। इनके पकड़े जाते ही पुलिस ने राहत की सांस ली और फिर थानों में लौट गई।इसके बाद थानों में गई पुलिस रविवार को भी बाहर नहीं आई। रविवार को शहर में किसी भी चौराहे पर बाइकों की जांच करते पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिए। इसके बाद फिर शाम को पुलिस अधीक्षक ने बैठक ली और नाकेबंदी जारी रखने, दिन व रात को गश्त लगाने व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए।
Published on:
10 Dec 2017 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
ट्रेंडिंग
