
बॉर्डर एरिया में सतर्कता व नशे के खिलाफ जागरुकता लाएं, युवाओं को जोड़े
श्रीगंगानगर. जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा के अंतर्गत बॉर्डर इलाके व आसपास गांवों के पुलिस मित्रों को बॉर्डर पर सतर्क रहने एवं नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए इस मिशन में युवाओं को जोडऩे की बात कही गई।
पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस मित्रों की बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि बॉर्डर व आसपास के गांवों के लोग सतर्क रहें एवं नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जाए। इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं।
इस मिशन में अधिक से अधिक युवाओं को पेरित कर जोड़ा जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को नशे से बचाया जा सके। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव के दौरान नशे व धनबल का प्रयोग होने पर प्रशासन व पुलिस को सूचित करें।
इसको लेकर भी अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, रेड आर्ट गु्रप के विक्रम ज्याणी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
17 Sept 2023 11:16 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
