पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान जिप्सम से ओवरलोड चार ट्रेलर को पकड़ कर ओवरलोङ्क्षडग का चालान काटा।
रावलामंडी. पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान जिप्सम से ओवरलोड चार ट्रेलर को पकड़ कर ओवरलोङ्क्षडग का चालान काटा। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तीन ट्रेलर जिप्सम व एक में पीओपी भरकर रावला आए, जहां रोजड़ी चौक पर वाहनों की जांच कर रही रावला पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की तो उनमें क्षमता से अधिक जिप्सम भरा पाया गया। जिस पर चारों वाहनों को रात को रोक परिवहन विभाग को सूचना दी गई। शनिवार दोपहर श्रीगंगानगर से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर चारों ट्रकों का ई-चालान कर उन पर जुर्माना लगाया। विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ओवरलोङ्क्षडग के अलावा जिप्सम संबंधी शेष कागजात पूरे पाए गए। जिस पर चारों वाहनों को रात को रोक परिवहन विभाग को सूचना दी गई। शनिवार दोपहर श्रीगंगानगर से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर चारों ट्रकों का ई-चालान कर उन पर जुर्माना लगाया। विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ओवरलोङ्क्षडग के अलावा जिप्सम संबंधी शेष कागजात पूरे पाए गए।