
opium: 3 किलो 690 ग्राम अफीम ले जाते चित्तौडगढ़़ के कांस्टेबल सहित दो गिरफ्तार
श्रीगंगानगर. पुलिस ने सूरतगढ़ कस्बे में 3 किलो 690 ग्राम अफीम opium ले जाते हुए चित्तौडगढ़ के एक कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से अफीम बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई सूरतगढ़ शहर व रायसिंहनगर डीएसटी की ओर से की गई।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत रविवार को सूरतगढ़ शहर की एसआई रचना बिश्नोई की टीम व रायसिंहनगर डीएसटी की ओर से बिश्नोई मंदिर के समीप दो युवकों को संदिग्ध हालत में देखा। इनको रोककर तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास 3 किलो 690 ग्राम अफीम बरामद कर एक बाइक को जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी हनुमान पुत्र कानाराम व सीताराम पुत्र विनोद निवासी सोमासर राजियासर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच सूरतगढ़ सदर थाने के एसआई सुभाष चंद्र को सौंपी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी हनुमान पुत्र कानाराम राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल है, जो चित्तौडगढ़ की पुलिस लाइन में पदस्थापित है।
सीताराम सूरतगढ़ में रहकर पढाई करता है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि पैसे के लालच में आकर अफीम की सप्लाई का कार्य शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपी हनुमान ने बरामद अफीम चित्तौडगढ़ से राजकुमार नाम के व्यक्ति से खरीदना बताया है। पुलिस टीम में एसआई के साथ हैडकांस्टेबल रामेश्वरलाल, हैडकांस्टेबल दुर्गादत्त, कांस्टेबल रमेश कुमार बिश्नोई, सुखदेव शामिल रहे।
Published on:
14 May 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
