
कक्षा 10 वीं व 12 वीं विद्यार्थियों ने कहा: कठिन मेहनत से बेहतर रहा परिणाम,अब आईएएस बनने का सपना
कक्षा 10 वीं व 12 वीं विद्यार्थियों ने कहा: कठिन मेहनत से बेहतर रहा परिणाम,अब आईएएस बनने का सपना
-कक्षा 10 वीं व 12 वीं में जिले में अव्वल रहे छात्र-छात्रों ने कहा कि नियमित अध्ययन व कठिन मेहनत का परिणाम
श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर जिले में कक्षा 10 वीं बोर्ड में नोजगे पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी सिडाना ने 98.80 प्रतिशत व तनिष बुटी ने 98.60 प्रतिशत और गुरुहरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की छात्रा भव्या ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही है। कक्षा 12 वीं कला वर्ग नोजगे पब्लिक की कशिश बंसल ने 98.20 प्रतिशत, शुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरांशी ने 98.20 प्रतिशत और ब्लूमिंग डल्स इंटरनेशल स्कूल की छात्रा संजना बंसल ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रही है। वहीं इस स्कूल की छात्रा सुहानी ने कक्षा 12 वीं कॉमर्स में 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही है।
सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10 वीं व 12 वीं कक्षा में जिले में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि नियमित रूप से चार-पांच घंटे अध्ययन किया और विशेष तौर से सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी गई। साथ ही शुरू से एक लक्ष्य तय कर लिया। इसके बाद साल भर कठिन मेहनत की। इसी की बदौलत आज जिले में अव्वल स्थान मिला है। माता-पिता का और स्कूल टीचर्स ने हौंसला बढ़ाया और अच्छा मार्ग-दर्शन दिया। इस कारण बोर्ड के परीक्षा-परिणाम में जिले में अव्वल रहा रहने का मौका मिला है। यह कहना था कि कक्षा 12 वीं कला वर्ग की छात्रा गौरवांशी राय का उसने कहा कि अब आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करने का एक सपना है।
कक्षा 12 वीं में अव्वल रही छात्रा कशिश बंसल व संजना बंसल का कहना है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस कारण कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड में बेटियां अव्वल रही है।
जूसजा बनना चाहती है व्याख्याता
नोजगे प ब्लिक स्कूल की छात्रा हा र्दिका जसूजा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड में 97 20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जसूजा ने बताया कि वह व्याख्याता बनकर विद्या र्थियों को पढ़ाना चाहती हूं। उनकी माता सोनिया जसूजा भी व्याख्याता है।
-------
बेटियों ने इस साल भी बाजी मारी
इस साल 12 वीं के रिजल्ट में 92.71 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत और केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 प्रतिशत रहा है।
10 वीं 12 वीं की परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थी
सीबीएसई कक्षा 10 वीं बोर्ड
1 सुहानी सिडाना-98.80 प्रतिशत
2 तनिष बुटी- 98.60 प्रतिशत
3 भव्या ने 98.60 प्रतिशत
---------------------
कक्षा 12 वीं कला वर्ग
1 कशिश बंसल ने 98.20 प्रतिशत
2 गौरांशी ने 98.20 प्रतिशत
3 संजना बंसल ने 97.80 प्रतिशत
-----------
12 वीं कॉमर्स
1.सुहानी गर्ग-97.20 प्रतिशत
Published on:
23 Jul 2022 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
