20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों ने गीत, नृत्य, अभिनय से किया मंत्र मुग्ध

छात्रों ने गीत, नृत्य, अभिनय से किया मंत्र मुग्धमहात्मा गांधी महाविद्यालय का रंगारंग वार्षिकोत्सव सम्पन्न

2 min read
Google source verification
Students used to

Students used to

छात्रों ने गीत, नृत्य, अभिनय से किया मंत्र मुग्ध
महात्मा गांधी महाविद्यालय का रंगारंग वार्षिकोत्सव सम्पन्न
नरसिंहपुर/करेली। संगीत के स्वर, नाट्य की आकर्षक विधा व पारंपरिक तरीके से बुधवार को महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का रंगारंग वार्षिकोत्सव व कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के इचरज बाई सभागार में सरस्वती पूजन वंदना द्वीप प्रज्जवलन स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को पाश्चात्य तौर-तरीकों के सकारात्मक पक्ष को अंगीकार करना चाहिये। अध्यक्षता कर रहे विधायक संजय शर्मा ने कहा कि हम अपनी संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण करें। विषिष्ट अतिथि द्वय लोकतांत्रिक सेनानी संघ के कैलाश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र का विकास युवाओं की रचना व क्रियाशीलता से संभव है। नपा अध्यक्ष राजेन्द्र रघुवंशी ने कहा युवा छात्र अपने अध्ययन और करियर पर ध्यान देकर अन्य गतिविधियों में भागीदारी करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. आचार्य ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसी क्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह व मंचासीन आदर्श शिक्षण समिति के सचिव पी.एल. राय का शाल श्रीफल के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ''संकल्पÓÓ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज रंग में भंग बनारसिया के कथक नृत्य से हुआ। जिसे अदिति राजपूत ने प्रस्तुत किया। चेहरे के भाव और हाथों की मुद्राओं ने नृत्य को आकर्षक बना दिया। इसके पश्चात् प्रगति चौबे ने तू कितनी अच्छी है प्यारी मां के गायन से सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके पश्चात् आंचलिक परम्परओं को जीवंत करता अहीर नृत्य जो सामूहिक रूप से किया गया इसने सभी की तालियां बटोरी। अगले क्रम में डॉ. जीएन मिश्रा द्वारा निर्देशित नाट्य मुर्दा जाग उठा ने उपस्थित जनों में सनसनी फैला दी। कार्यक्रम के इस चरण में अन्य छात्र छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी कार्यक्रमों का दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। आभार प्रदर्षन महाविद्यालय के उपप्राचार्य व छात्र संघ प्रभारी डॉ. यू. एस. परमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक रानू ठाकुर, प्रदीप दुबे व डॉ. पंकज नेमा ने किया। अंत में वंदेमातरम् का गायन हुआ। इस अवसर पर मधुसूदन पालीवाल, मनीष राय, अनिल पालीवाल, हरभजन सिंह लाम्बा, अमितेन्द्र नारौलिया, मित्र मिलन संस्था के पदाधिकारी गण, पूर्व प्राचार्य डॉ. यू. सी. विष्वकर्मा, महाविद्यालय विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक गण, जनप्रतिनिधि गण कालेज स्टाफ और छात्र संघ परिषद सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।