31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समिति सदस्यों का किया सम्मान: डॉ.ओहरी ने 85 वर्ष की आयु में क्या गजब का डांस किया

-सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति का रजत जयंती वार्षिक समारोह का आयोजन

2 min read
Google source verification
समिति सदस्यों का किया सम्मान: डॉ.ओहरी ने 85 वर्ष की आयु में क्या गजब का डांस किया

समिति सदस्यों का किया सम्मान: डॉ.ओहरी ने 85 वर्ष की आयु में क्या गजब का डांस किया

समिति सदस्यों का किया सम्मान: डॉ.ओहरी ने 85 वर्ष की आयु में क्या गजब का डांस किया

-सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति का रजत जयंती वार्षिक समारोह का आयोजन

श्रीगंगानगर.सरकारी या प्राइवेट नौकरी पूरी करने के बाद सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी खाली होते हैं। इस बीच एक समिति गठित कर एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप,मान-सम्मान करना और समाज की जागृति के लिए कुछ अलग करने की कोशिश की जा रही है। इनमें एक है सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति। इस समिति का रविवार को जिला स्तर पर नई धानमंडी स्थित रजत जयंती वार्षिक समारोह दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हर्ष उल्ल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समिति से जुड़े करीब 150 से अधिक सदस्यों ने परिवार सहित सहभागिता निभाई।

------डॉ.ओहरी सहित समिति के अन्य सदस्यों का सम्मान

कार्यक्रम का आगाज प्रार्थना के साथ किया गया। इसके बाद इस माह के जन्मदिवस वाले सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया जिसमें सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। समिति की प्रथम महिला सदस्य डॉ.पी.एल ओहरी का 85 वर्ष पूर्ण करने पर उन्हें स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया समिति के प्रथम सदस्य अशोक कुमार बंसल ने समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

-------स्मारिका का नगर परिषद चेयरमैन ने किया विमोचन

इस अवसर पर बलराम शर्मा, भजनलाल यादव, तिरलोक सेवटा,मनोरमा बैद, संगीता शर्मा, आशा चुघ व पूनम झाम्ब को समिति की सदस्यता ग्रहण की गई। रत्न लाल सिंगल,राकेश चुघ,अर्जुन वधवा, मोहर सिंह शेखों, एस.एस.मान,हेतराम घिंटाला,चन्द्र मोहन छाबड़ा ने लाइफ टाइम सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर एक स्मारिका तैयार की गई। इसमें सभी सदस्यों का बॉयोडाटा व पेंशन संबंधि आवश्यक जानकारदी गई। इस स्मारिका का विमोचन नगर परिषद चेयरमैन गगनदीप कौर व जिला कोषाधिकारी मनोज मोदी ने किया।--------

85 वर्ष की आयु में किया शानदार नृत्यकार्यक्रम में अपना घर आश्रम के प्रभु जी को भी आमंत्रित किया गया। समिति की ओर से इनका सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रभुजी के साथ समिति के सदस्य डॉ.श्रीधर शर्मा की धर्मपत्नी व डॉ.ओहरी की अेर से बहुत ही शानदार नृत्य किया और समारोह का यह मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यकम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष इंजी.अर्जुन वधवा व स्वागताध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र सारड़ीवाल तथा कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव हरपाल सिंह ने किया।

Story Loader