26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाला पडऩे से किसानों की चिंताएं बढ़ी, फसलों को नुकसान का अनुमान

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
weather

पाला पडऩे से किसानों की चिंताएं बढ़ी, फसलों को नुकसान का अनुमान

-बीमा क्लेम नहीं मिलने का किसानों ने लगाया आरोप

सादुलशहर.

क्षेत्र में सोमवार को पाला पडऩे से सरसों और चने की फसल को नुकसान का अनुमान है। सोमवार सुबह खेतों में फसलों पर बर्फ की चादर नजर आई। शनिवार को मावठ के बाद सोमवार को अचानक पाला पडऩे से किसानों को नुकसान हुआ है। इस समय सरसों की फसल पर फलियां बनने के कारण बर्फ की चादर ने फलियों में बने सरसो के कच्चे दानों को नष्ठ कर दिया।

चक 13 केआरडब्ल्यू के किसान शिवप्रकाश सहारण ने बताया कि सोमवार सुबह मौसम का सबसे ज्यादा पाला पड़ा है । खेतो में इस समय सरसों और चने की फसल को नुकसान हुआ है। पाला पडऩे से सरसों की फलियों में पानी का जमाव हो गया है। इससे फसल की गुणवत्ता के साथ उपज कम रहने का खतरा पैदा हो गया है । किसान रविन्द्र कुमार ने बताया कि चने की फसल पर बर्फ जमने से फसल की वृद्धि रुक गयी है। फसल पीली पडऩे का खतरा मंडराने लगा है। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार हमारे बैंक खातों से फसल बीमा के नाम पर प्रीमियम काट रही है वहीं हमें बीमा कोई क्लेम आज तक नहीं दिया गया है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग