30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में गड्ढों में गुम हुई सड़कें

Development' of potholes on the road, roads lost in potholes- श्रीगंगानगर की कई सड़कें राहगीरों के लिए आफत

Google source verification

श्रीगंगानगर. पुरानी फिल्म का एक गाना था, बाबूजी धीरे चलना इस राह में बड़े धोखे है। यह शहर के कई मार्गों पर सटीक बैठता है। सुखाड़िया सर्किल हो या फिर गगन पथ या रवीन्द्र पथ या पुरानी आबादी की मिनी मायापुरी जाने वाला मार्ग हो या फिर सेतिया कॉलोनी की मुख्य रोड। ऐसे मार्गों पर सड़कों के बीचोंबीच गड्ढ़े राहगीरों और दुपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना की वजह बन गए हैं, लेकिन नगर परिषद, नगर विकास न्यास, सीवर लाइन बिछाने के लिए अधिकृत आरयूआइडीपी ने चुप्पी साध ली है।

Development’ of potholes on the road, roads lost in potholes

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/rajasthan-road-accident-drug-inspector-died-in-car-truck-accident-in-sri-ganganagar-7651686/

अधिकांश जगह पर सीवर और वाटर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया, इस कारण अधिकांश मार्गों के बीचोंबीच ऐसे गड्ढे या सड़क के धंसने की आम बात हो गई है। Road in ganganagar city हालांकि जिला प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को सड़कों की मरम्मत कराने के लिए अधिकृत किया था, लेकिन ज्यादातर उन्हीं सड़कों का सुधार हो पाया, जिनको संबंधित पार्षदों ने सूची बनाकर दी। आम आदमी के लिए मुख्य मार्गों पर ठोकरें खाई जा रही है।

Accident from damaged roads more

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/village-development-officer-died-in-road-accident-8251774/

गगन पथ पर वृदांवन विहार कॉलोनी के पास सड़क जर्जर हो गई है। दो साल पहले यूआइटी ने इस रोड का निर्माण कराया था, लेकिन यह रोड जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि पेचवर्क करवाकर इसे सुधारने का प्रयास भी किया। अब तो इस एरिया से दुपहिया वाहनों का वहां से गुजरना जोखिम भरा है। रात के समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। विधायक आवास पर कई अफसरों की आवाजाही रहती है, लेकिन इस समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। इसी गगन पथ के अंतिम छोर पर हनुमानगढ़ रोड से मिलान से पहले सड़क के बीचोंबीच बना गड्ढ़ा राहगीरों के लिए दुर्घटना का केन्द्र बन गया है। सभापति करुणा चांडक के परिवार का फार्म हाउस भी है, इसके सामने इस गड्ढे को भरने का प्रयास तक नहीं किया गया है।

Roads lost in potholes in Sriganganagar

हाउसिंग बोर्ड जवाहरनगर चौक से लेकर सेक्टर चार, तीन और दो तक पहुंचने वाली मुख्य रोड जर्जर हो चुकी है। सीवर और वाटर लाइन बिछाने के बाद इस रोड का निर्माण कराया गया था, लेकिन यह सड़क बिखर चुकी है। पार्षद अशोक मुंजराल के इस वार्ड में यह रोड सबसे ज्यादा खराब है। रात के समय रोड लाइट खराब होने से कई बार दुपहिया वाहन के चालक संतुलन बिगड़ने से चोटिल भी हो चुके है।

सुखाड़िया सर्किल के दोनों ओर गड्ढे

गोशाला मार्ग से यदि सुखाडिया सर्किल होते हुए सुखाड़िया मार्ग की ओर जा रहे हैं तो सबसे पहले वहां गड्ढे से बचने का विकल्प वाहन चालक के दिमाग में आता है। इस चूक से कभी भी वाहन पलट सकता है। यह गड्ढ़ा कारपेट रोड और सीसी रोड के बीच मिलान के दौरान लगाए गए पेचवर्क उखड़ने से बना हुआ है। इस गड्ढे को भरने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने प्रयास तक नहीं किए हैं। वहीं शिव चौक से सुखाड़िया सर्किल पर आने वाले वाहनों को गोपीराम बगीची और रामलीला मैदान के बीच सड़क क्रॉस करते समय वहां बने बीचोंबीच गड्ढ़े से संभलकर चलना होगा। वहां एक साल पहले पेचवर्क लगाया गया था, लेकिन वह उखड़ गया।

तब सीएम भी बाल-बाल बचे
सुखाड़िया सर्किल से शिव चौक तक रास्ते में न्यू क्लॉथ मार्केट के पास सड़क के बीचोंबीच स्पीड ब्रेकर के लिए बनाई गई जगह पर गड्ढा इस कदर है कि वाहन चालक को यह दिखाई नहीं देता। जैसे ही इसे क्रॉस करने का प्रयास किया जाता है तो यह वाहन को पलटने की ताकत रखता है। पिछले दिनों जब सीएम अशोक गहलोत गणेशगढ़ गांव में जाने के लिए हैलीपेड से उतरकर अपनी लग्जरी कार से इसी स्थल से गुजरने लगे तो उनकी कार का गेट एकाएक खुल गया। यह तो गनीमत रही कि वहां सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर यह स्थिति संभाल ली, लेकिन इस गड्ढा क्षेत्र का अब तक स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/village-development-officer-died-in-road-accident-8251774/

यहां तो मानचित्र आकृति वाले गड्ढे

रवीन्द्र पथ पर राजस्थान सहित कई प्रदेशों के मानचित्र आकार वाले गड्ढे बने हुए हैं। कोतवाली रोड, रेलवे स्टेशन रोड पर गुरुद्वारा सिंहसभा के पास, लक्कड़मंडी रोड पर गीता भवन के पास, आचार्य तुलसी मार्ग पर काली माता मंदिर के पास, एच ब्लॉक एरिया, इंदिरा चौक से जवाहरनगर पुलिस थाना तक, सेतिया कॉलोनी की मुख्य रोड, हाउसिंग बोर्ड चौराहे से दुर्गा विहार जाने वाले मुख्य मार्ग, गगन पथ पर फार्मेसी चौक से गायत्री मंदिर तक, यूआइटी ऑफिस जाने वाले गौरव पथ, पूर्व मंत्री राधेश्याम वाली कोठी से एफ ब्लॉक गर्ल्स स्कूल तक और पुरानी आबादी की अधिकांश गलियों में यही हालात देखे जा सकते हैं।

इन मार्गों पर आड़े तिरछे गड्ढे बनने की वजह पानी का ठहराव मुख्य वजह बताई जा रही है, लेकिन संबंधित महकमों के कनिष्ठ अभियंताओं ने मौके पर जाकर कभी सड़क का लेवल देखा तक नहीं।