19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : डीआरएम ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एके दूबे ने रविवार को अचानक स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
inspection by DRM

inspection by DRM

श्रीगंगानगर.

मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एके दूबे ने रविवार को अचानक स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दूबे ने प्लेटफार्म के अलावा अन्य सेक्शन्स का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम सड़क मार्ग से बाद दोपहर पहुंचे थे। डीआरएम के आकस्मिक निरीक्षण की जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को समय रहते ही मिल गई थी। इस पर रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष तौर से साफ-सफाई की गई। स्टेशन के सामने बेतरतीब खड़ेे होने वाले वाहनों को हटवा दिया गया था। स्टेशन परिसर में पटरी पर दिन में डेरा जमाए रखने वाले भिखारियों को भी वहां से हटा दिया गया था। इन पटरियों की मरम्मत कर उन पर सफेदी भी कर दी गई थी।

रेल प्रशासन के पास रैक की कमी

जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने डीआरएम के समक्ष कई रेल समस्याओं को उठाया। भीम शर्मा का कहना था कि दिल्ली और हरिद्वार इंटरसिटी पिछले कई दिनों से देरी से आ और जा रही है। अगर इनके लिए एक अतिरिक्त रैक उपलब्ध करवा दिया जाए तो यह समस्या समाप्त हो जाएगी। इस पर डीआरएम का कहना था कि रेल प्रशासन के पास रैक की पहले से ही कमी है, अतिरिक्त रैक उपलब्ध करवाना संभव नहीं है। जहां तक रेलगाडिय़ों की सेवाओं को देरी के कारण रद्द करने का सवाल है यह हैड क्वार्टर लेवल का मामला है। भीम शर्मा ने जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन को गंगानगर-जयपुर के बीच वाया कैनाललूप होते हुए चलाने का भी प्रस्ताव रखा।

रेल फाटक या अण्डरब्रिज बनाएं
आजादनगर में रहने वाले लोगों ने डीआरएम को ज्ञापन देकर कॉलोनी के लिए रास्ता उपलब्ध करवाने की मांग की। लोगों का कहना था कि आजाद नगर जाने के लिए रेलवे लाइनों को पार करना पड़ता है। आपात स्थिति में वे वाहन लेकर इन रेल पटरियों को पार नहीं कर सकते। आजाद नगर के लोगों के लिए या तो रेलवे फाटक या फिर अण्डरब्रिज बनाकर लोगों को राहत दी जा सकती है।