हनुमानगढ/जाखड़ांवाली.
देशभर में इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा JCB की चर्चा है। JCB पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं। JCB सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग मजाक में पोस्ट कर रहे हैं कि JCB की खुदाई देखना सबसे जरूरी काम है। यह सच भी है। कई जगहों पर JCB की खुदाई देखने के लिए भीड़ जुट जाती है। हनुमानगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। हनुमानगढ़ में भी JCB की खुदाई देखने के लिए भीड़ लग जााती है। हनुमानगढ़ की जाखड़ांवाली ग्राम पंचायत के चक दो बीएचएममें खेत में बने कुएं में गिरे गोधे को ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। JCB की मदद से गोधे को सकुशल बाहर निकाला गया।
जाखड़ांवाली ग्राम पंचायत के चक दो बीएचएम के एक खेत मे बने कुएं मे गिरे गोधे को ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार चक दो बीएचएम मे नानक सिंह बावरी के खेत मे ट्यूबेल के पक्के कुएं मे गुरुवार सुबह करीब नौ बजे एक निराश्रित गोधा गिर गया। कुएं के पास नहर मे नहा रहे व्यक्ति ने गोधे के कुएं मे गिरने की जानकारी ग्रामीणों को दी । इस पर ग्रामीणों ने कुएं के अंदर झांका तो वहां गोधा नजर आया। उन्होनें इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। कुएं की गहराई करीब पचास फीट होने के कारण गोधे को रस्से के सहारे निकाल पाना संभव नहीं होने पर कुएं को जेसीबी मशीन की सहायत से तोडक़र गोधे को सकुशल बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं पिछले करीब पांच वर्ष से बंद था। इस कार्य मे ग्रामीण सोनू डागला, रामसिंह नायक, लिखमाराम नायक, देवाराम, कृष्णलाल डागला, अनिल नायक, मदनलाल, लिछिराम मेघवाल, राजेन्द्र घोयल, भगवानाराम, सन्तराम, कृष्णलाल मेघवाल आदि ने सहयोग किया।
े