
demo pic
-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी पैसेन्जर गाड़ी में अब 10 कोच
श्रीगंगानगर.
पैसेन्जर गाडिय़ों में अधिक यात्री भार को देखते हुए श्रीगंगानगर-रेवाड़ी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी में दो और अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अब यह पैसेन्जर गाड़ी 10 यात्री डिब्बों के साथ चलाई जाएगी। ये अतिरिक्त कोच जल्द ही बीकानेर से श्रीगंगानगर आ जाएंगे।
बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम अभय शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर-रेवाड़ी के बीच चलने वाली पैसेन्जर गाड़ी में दो और कोच जल्द ही जोड़ दिए जाएंगे। बताया गया है कि तकनीकी खराबी के चलते कुछ कोच को पूर्व में हटा लिया गया था। इससे रेवाड़ी-गंगानगर पैसेन्जर में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इसी तरह सूरतगढ़ से सुबह 10.50 पर गंगानगर आकर हनुमानगढ़ जाने वाली पैसेन्जर गाड़ी में भी जल्द ही अतिरिक्त कोच लगाए जाने की संभावना है। इस पैसेन्जर गाड़ी में यात्रियों को खड़े रहने के लिए भी जगह नहीं मिलती। पैसेन्जर गाड़ी में उस वक्त कोच की संख्या और भी कम हो जाती है, जब किसी कोच में ऐन वक्त पर तकनीकी खराबी आती है।
बढ़ी है यात्रियों की संख्या
श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जाने वाली सभी पैसेन्जर गाडिय़ों में यात्री डिब्बों की कमी चल रही है। गर्मियों की छुट्टियां होने के साथ ही इन पैसेन्जर गाडिय़ों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। । बसों में अधिक किराए की वजह से आम यात्री अब इन पैसेन्जर ट्रेनों को प्राथमिकता दे रहा है।
Read more news ...
Published on:
07 Jun 2018 09:09 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
