scriptएमएसपी में बढ़ोतरी से संतुष्ट नहीं किसान | farmers not happy with kharif crop msp rate | Patrika News
श्री गंगानगर

एमएसपी में बढ़ोतरी से संतुष्ट नहीं किसान

केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ के प्रमुख कृषि जिन्सों का बुधवार को जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया है, उससे कई किसान नेता संतुष्ट नहीं है।

श्री गंगानगरJul 04, 2018 / 08:42 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर

केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ के प्रमुख कृषि जिन्सों का बुधवार को जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया है, उससे कई किसान नेता संतुष्ट नहीं है। इनके अनुसार फसलों की उत्पादन लागत की तुलना में यह बढ़ोतरी कम है। जब तक एमएसपी पर सारे माल की खरीद सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक बढ़ोतरी की बात सिर्फ जुमला साबित होगी।

जानवर के अचानक ट्रेक पर आने से ट्रेन पटरी से उतरी

गंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू के अनुसार नई एमएसपी किसानों के साथ धोखा है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए घोषणा जरूर की गई है लेकिन भाव कम रखे गए हैं। सरकार को किसान का सारा माल खरीदने की गारंटी साथ की साथ देनी चाहिए, जब तक ऐसा नहीं होगा किसान संतुष्ट नहीं होंगे।

दूध फंडिंग में भादरा फिसड्डी, तीन दिन जन सहयोग से दूध पिलाने का प्रयास…

किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता एडवोकेट सुभाष सहगल के मुताबिक एमएसपी में बढ़ोतरी की सिर्फ बातों से कुछ नहीं होने वाला। इस बार रबी में एमएसपी घोषित किए जाने के बावजूद जौ नहीं खरीदा, पिछली बार सरसों नहीं खरीदी थी। सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है, वह आंदोलनों में उलझाए रखना चाहती है। जब तक एमएसपी उत्पादन लागत को ध्यान में रखते हुए घोषित नहीं होगी और सारे माल की खरीद सुनिश्चित नहीं होगी, किसानों को कोई फायदा नहीं होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो