12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएसपी में बढ़ोतरी से संतुष्ट नहीं किसान

केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ के प्रमुख कृषि जिन्सों का बुधवार को जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया है, उससे कई किसान नेता संतुष्ट नहीं है।

1 minute read
Google source verification
demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर

केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ के प्रमुख कृषि जिन्सों का बुधवार को जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया है, उससे कई किसान नेता संतुष्ट नहीं है। इनके अनुसार फसलों की उत्पादन लागत की तुलना में यह बढ़ोतरी कम है। जब तक एमएसपी पर सारे माल की खरीद सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक बढ़ोतरी की बात सिर्फ जुमला साबित होगी।

जानवर के अचानक ट्रेक पर आने से ट्रेन पटरी से उतरी

गंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू के अनुसार नई एमएसपी किसानों के साथ धोखा है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए घोषणा जरूर की गई है लेकिन भाव कम रखे गए हैं। सरकार को किसान का सारा माल खरीदने की गारंटी साथ की साथ देनी चाहिए, जब तक ऐसा नहीं होगा किसान संतुष्ट नहीं होंगे।

दूध फंडिंग में भादरा फिसड्डी, तीन दिन जन सहयोग से दूध पिलाने का प्रयास...

किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता एडवोकेट सुभाष सहगल के मुताबिक एमएसपी में बढ़ोतरी की सिर्फ बातों से कुछ नहीं होने वाला। इस बार रबी में एमएसपी घोषित किए जाने के बावजूद जौ नहीं खरीदा, पिछली बार सरसों नहीं खरीदी थी। सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है, वह आंदोलनों में उलझाए रखना चाहती है। जब तक एमएसपी उत्पादन लागत को ध्यान में रखते हुए घोषित नहीं होगी और सारे माल की खरीद सुनिश्चित नहीं होगी, किसानों को कोई फायदा नहीं होगा।

Read more news.....

केवल सात स्कूलों में हुआ 'क्लिक', राज्य सरकार की 'क्लिक' योजना जिले में फेल

राजस्थान के इस सरकारी स्कूल में नहीं हो रही तीन दिन से पढाई, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैंककर्मी से लूटे सवा लाख रुपए

रोड के पेचवर्क में डामर के बजाय कैमिकल डालकर की जा रही खानापूर्ति

खटारा बसों के सहारे सफर, नई बसों की खरीद न होने से यात्री परेशान