
Breaking News: पिता ने ही कर दी पुत्री हत्या, आरोपी गिरतार
अनूपगढ़.
तहसील क्षेत्र के गांव 27 ए में एक पिता ने अपनी ही पुत्री की हत्या कर दी,हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे 27 ए निवासी बलबीर सिंह ने अपनी सोई हुई पुत्री परमजीत कौर को जान से मारने के इरादे से कुल्हाड़ी उठाई। परमजीत कौर की माता ने अपने पति की मंशा को जानते हुए उसे रोकने का प्रयास किया।
आरोपी बलवीर सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की तथा उसे भी चोट पहुंचाकर धक्का देकर एक तरफ कर दिया और अपनी पुत्री परमजीत कौर की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से परमजीत कौर की मौके पर हो मृत्यु हो गई।परमजीत कौर की गर्दन से खून निकलता देख उसकी मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए।और इस कृत्य की सूचना पुलिस को दी।ग्रामीण क्षेत्र से आई हत्या की सूचना पर थानाधिकारी नरेश निर्वाण कांस्टेबल लक्ष्मण सुभाष तथा मंजू मौके पर पहुंचे जहां आरोपी बलबीर सिंह को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। परमजीत कौर की माता ने अपने पति की मंशा को जानते हुए उसे रोकने का प्रयास किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों तथा परमजीत कौर की मां से पूछताछ की।प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि परमजीत कौर कुछ दिनों पूर्व अपने गांव के किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई थी।जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया था।ग्रामीणों ने बताया कि लड़का लड़की दोनो में यह राजीनामा करवाया गया था कि एक बार घर चले जाओ बाद में तुम्हारी शादी करवा दी जाएगी।लेकिन लड़की के पिता ने अपने दिलो दिमाग में लड़की भागने वाली बात रख ली और परमजीत कौर को घर लाने के 2 दिन बाद हो परमजीत कौर की हत्या कर दी।
Updated on:
23 Jun 2018 09:24 am
Published on:
23 Jun 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
