8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी बार भी जिले से महिला विधायक तय

Rajasthan Chunav Results Live Update श्रीगंगानगर. पिछले तीन चुनाव में श्रीगंगानगर क्षेत्र से एक महिला विधायक चुनी जाती रही है। यह परंपरा भी इस चुनाव में कायम रही। सन 2013 में गंगानगर से दो विधायक बनी थी। दोनों ही जमींदारा पार्टी से जीती। इनमें गंगानगर से कामिनी जिंदल जबकि रायसिंहनगर से सोना देवी विधायक बनी। इसके बाद अगले चुनाव 2018 में कामिनी एवं सोना देवी दोनों हार गई लेकिन अनूपगढ़ से भाजपा की संतोष बावरी चुनाव जीतने में सफल रही। यह तीसरा मौका होगा जब जिले से कोई महिला विधायक जीतेगी। अनूपगढ़ में कांग्रेस की शिमला नायक का जीतना लगभग तय हो गया है। खास बात यह है कि परिसीमन के बाद जब अनूपगढ़ विधानसभा अस्तित्व में आई तब पहली बार यहां माकपा जीती। इसके बाद दो बार भाजपा जीती। इस तरह अनूपगढ़ विध

less than 1 minute read
Google source verification
तीसरी बार भी जिले से महिला विधायक तय

शिमला नायक

तीसरी बार भी जिले से महिला विधायक तय
श्रीगंगानगर. पिछले तीन चुनाव में श्रीगंगानगर क्षेत्र से एक महिला विधायक चुनी जाती रही है। यह परंपरा भी इस चुनाव में कायम रही। सन 2013 में गंगानगर से दो विधायक बनी थी। दोनों ही जमींदारा पार्टी से जीती। इनमें गंगानगर से कामिनी जिंदल जबकि रायसिंहनगर से सोना देवी विधायक बनी। इसके बाद अगले चुनाव 2018 में कामिनी एवं सोना देवी दोनों हार गई लेकिन अनूपगढ़ से भाजपा की संतोष बावरी चुनाव जीतने में सफल रही।Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates यह तीसरा मौका होगा जब जिले से कोई महिला विधायक जीतेगी। अनूपगढ़ में कांग्रेस की शिमला नायक का जीतना लगभग तय हो गया है। खास बात यह है कि परिसीमन के बाद जब अनूपगढ़ विधानसभा अस्तित्व में आई तब पहली बार यहां माकपा जीती। इसके बाद दो बार भाजपा जीती। इस तरह अनूपगढ़ विधानसभा में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी। गौरतलब है कि अनूपगढ़ सीट से एकमात्र पुरुष विधायक पवन दुग्गल ही रहे हैं। पिछली दो विधायक शिमला बावरी और संतोष बावरी थीं।