
गगनदीप कौर बनी नगर परिषद सभापति
#Municipal Council Chairman आखिरकार लंबे इंतजार के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने बी और सी ब्लॉक एरिया वार्ड 36 की पार्षद गगनदीप कौर को नगर परिषद सभापति को मनोनीत किया गया हैं। पूर्व पार्षद हरविन्द्र सिंह पांडे की पत्नी गगनदीप कौर को विधायक जयदीप बिहाणी ने सभापति बनाने के लिए डीएलबी में अनुशंषा की थी। इस पर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की स्वीकृति मिलने पर पार्षद गगनदीप कौर को सभापति बनाने पर मुहर लग गई। इधर, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहुजा ने बताया कि गगनदीप कौर का नाम तय होने पर अब शपथ ग्रहण की प्रक्रिया सोमवार को कराई जाएगी।
भाजपा सरकार बनने के बाद नगर परिषद में सभापति के मनोनयन की दौड़ में नेता प्रतिपक्ष डा. बबीता गौड़, पार्षद पवनदीप कौर, नीलू दावड़ा भी दावेदारी कर रही थी लेकिन ये लॉबिंग करने में सफल नहीं हो पाए। विधायक बिहाणी की गुड बुक में पूर्व पार्षद पांडे और उनकी टीम लंबे समय से सक्रिय रही, इसका परिणाम अब सभापति मनोनयन में देखने को मिला हैं।
महज आठ महीने का होगा कार्यकाल
अगले महीने के अंतिम सप्ताह में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव में करीब तीन महीने का समय लग सकता हैं। वहीं नवम्बर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अक्टूबर में आचार संहिता लागू हो सकेगी। ऐसे में सभापति का कार्यकाल महज सात या आठ महीने के लिए हो पाएगा।
Published on:
20 Jan 2024 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
