27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

गुजरात से बठिण्डा जा रहा गैस टैंकर पलटा, 14 घंटे तक बंद रहा आवागमन

गुजरात से बठिण्डा जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर रविवार देर रात्रि सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन स्थित सैनी गार्डन के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद गनीमत रहेगी टैंकर में आग नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वही टैकर पलटने की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस इस मार्ग को बंद करवाया। इस वजह से भारी वाहनों की आवाजाही बीकानेर रोड से होकर रही।

Google source verification

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). गुजरात से बठिण्डा जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर रविवार देर रात्रि सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन स्थित सैनी गार्डन के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद गनीमत रहेगी टैंकर में आग नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वही टैकर पलटने की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस इस मार्ग को बंद करवाया। इस वजह से भारी वाहनों की आवाजाही बीकानेर रोड से होकर रही। वही बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर से गैस रिसाव की वजह से हुए सुराख को लकड़ी को बंद किया। वही शाम करीब चार बजे बड़ी मशक्कत के बाद तीन हाइड्रो की मदद से टैंकर को सीधा करवाकर एक साइड की यातायात व्यवस्था चालू की गई।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब दो बजे गुजरात से बठिण्डा की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन स्थित सैनी गार्डन के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चालक वहां से भाग गया। वही, टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिला पुलिस कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिलने पर सिटी थाना अधिकारी कृष्ण लाल पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा इस सडक़ मार्ग को आवाजाही के लिए बंद करवा दी गई है। इस सडक़ मार्ग के दोनों तरफ पुलिस जाब्ता तैनात किया।

———————————————-
मौके पर तैनात रहा पुलिस जाब्ता
टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर मौके पर डीवाइएसपी विक्की नागपाल, सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार, सदर थानाधिकारी सुभाष बरोला, यातायात पुलिस प्रभारी मूल सिंह शेखावत सहित पुलिस कर्मी पहुंचे तथा देर शाम तक तैनात रहे। वही ऐतिहातन के तौर पर नगरपालिका की दोनों दमकलों के अलावा सूरतगढ़ थर्मल क्षेत्र की भी दो दमकले मौके पर मौजूद रही।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़