scriptजानलेवा हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान ने तीन दिन उपचार के दौरान तोड़ा दम, चार युवकों से पूछताछ | History-sheeter Lucky Pahalwan, injured in a deadly attack, died during three days of treatment, four suspect youths interrogated | Patrika News
श्री गंगानगर

जानलेवा हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान ने तीन दिन उपचार के दौरान तोड़ा दम, चार युवकों से पूछताछ

– लुधियाना में था उपचाराधीन, जानलेवा हमला अब हत्या में तब्दील

श्री गंगानगरDec 14, 2024 / 11:29 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर. तीन दिन पहले गगन पथ पर जानलेवा हमले में गंभीर घायल हिस्ट्रीशीटर सद्भावना नगर निवासी लक्की पहलवान उर्फ अवतार शर्मा पुत्र संतराम ने लुधियाना के अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अब जानलेवा हमले का प्रकरण हत्या में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में चार संदिग्धों को काबू कर पूछताछ की है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस प्रकरण से जुडे चार युवको को काबू कर पूछताछ की जा रही हैं। एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि यह हमला लक्की पहलवान के व्यक्तिगत रंजिश को लेकर किया गया हैं। सुपारी देकर हमला करने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस संबंध में जवाहरनगर पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है।



इलाके के चार थानों में लक्की के खिलाफ दर्ज थे 11 मामले

मृतक लक्की पहलवान के खिलाफ मारपीट करने, जानलेवा हमला करने, धोखाधड़ी करने और आर्म्स एक्ट के 11 मामले कोतवाली, पुरानी आबादी, चूनावढ़ और सदर थाने में दर्ज है। कोतवाली का यह हिस्ट्रीशीटर था। वह फाइनेंस का काम करता था और ब्याज राशि पर देता था। उसकी रकम देने से इंकार करता तो उससे तकाजा करने के लिए मारपीट भी कर देता था। लेनदेन के विवाद को लेकर यूआईटी के पास हुए 20 अक्टूबर को मनु प्रताप यादव पर हुए जानलेवा हमले करने के मामले में लक्की और उसके साथियों का नाम सामने आया था। इस हमले में सदर थाने में लक्की समेत कईयों पर एफआइआर भी दर्ज हुई।



हथौड़े से करते रहे प्रहार और लोग बनाते रहे वीडियो

जांच अधिकारी जवाहरनगर के एसआई नरेश कुमार ने बताया कि 11 दिसम्बर को हुए हमले के बाद जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने लक्की पहलवान की हालत नाजुक होने पर बीकानेर रैफर किया था लेकिन परिजन उसे लुधियाना ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस समय इस लक्की पर हमला हुआ था तब आसपास खड़े लोग घटनाक्रम की वीडियो बनाते रहे। लक्की के साले सदभावनागनर निवासी मनीष शर्मा उर्फ मोनू पुत्र अजय शर्मा ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान जवाहरनगर पुलिस को पर्चा बयान दिया था। इसमें बताया गया कि 11 दिसबर को दोपहर करीब 2:15 बजे वह अपने बहनोई अवतार उर्फ लक्की पहलवान पुत्र सतंराम के साथ गगन पथ पर िस्थत लालगढ़िया अस्पताल के पास बैंक में काम से आया था। अवतार बैंक में चला गया और वह बाहर अपनी गाड़ी में बैठा उसका इन्तजार कर रहा था। जब अवतार बैंक से बाहर आया तो गगन पथ की मेन रोड पर हर्ष बुग्गी, काकू चावरिया, सन्नी, भानू शर्मा व राहुल कुंभा तथा 7-8 अन्य लड़कों ने घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उनके हाथ में लोहे की पाइप, रॉड तथा घन थे। उन्होंने लक्की को नीचे गिराकर जान से मारने कि नीयत से चोटें मारी। इन लोगों ने उसे भी गंभीर चोटें मारी। मारपीट कर ये सभी लोग अपनी गा़डी से भाग गए।

पुलिस की जांच के दायरे में रजत सिडाना भी

लक्की पहलवान पर हुए हमले के एक मात्र चश्मदीद गवाह और उसके साले मनीष उर्फ मोनू ने आरोप लगाया कि रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी रजत सिडाना के साथ लेनदेन का लंबे समय से विवाद चल रहा था। सिडाना के कहने पर यह हमला हुआ था। रजत सिडाना ने सुपारी देकर गैँग को यह हमला करने का निर्देश दिया था। हालांकि पुलिस ने सुपारी देकर हमला करने के आरोप की पुष्टि नहीं की है। एसपी ने इतना जरूर संकेत दिया कि हर एंगल की जांच की जा रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / जानलेवा हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान ने तीन दिन उपचार के दौरान तोड़ा दम, चार युवकों से पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो