
श्रीगंगानगर.
मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक दंपती बड़ोपल जा रहा था, रास्ते में मांझूवास बस स्टैण्ड के पास एम्बुलेंस ने तेज गति से टक्कर मारी। इस दुंर्घटना में घायल पति की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि पत्नी यहां एक निजी चिकित्सालय में भर्ती है। मृतक के भाई गांव 4 बी बड़ी हिन्दुमलकोट निवासी परमजीत सिंह पुत्र सर्दूल सिंह की सूचना पर घमूड़वाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इसमें बताया कि उसका भाई 35 वर्षीय बिन्द्र उर्फ बलराम और बिन्द्र की पत्नी निर्मला दोनों बाइक पर सवार होकर बुधवार करीब दो बजे श्रीगंगानगर से बड़ोपल गांव जा रहे थे। रास्ते में मांझूवास गांव के बस स्टैड पर जैेसे ही यह बाइक पहुंची तो पीछे से तेज गति और से आ रही एक अज्ञात एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। इससे दोनों पति पत्नी गंभीर घायल हो गए। घायल बिन्द्र को यहां से बीकानेर के लिए रैफर किया गया। लेकिन उसने बीकानेर के पीबीएम में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, पत्नी निर्मला को यहां निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
महिला से दो किलो आठ सौ ग्राम पोस्त बरामद
हनुमानगढ़.
सदर पुलिस ने गांव धानकांवाली ढाणी के पास से बीती रात दो किलो आठ सौ ग्राम पोस्त सहित एक महिला को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी जगदीश पांडर के नेतृत्व में पुलिस दल ने बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे गांव जंडावाली के नजदीक एक निजी कॉलेज के सामने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल को रोकने के लिए इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोड़ बाइक को भगा ले गया।
पुलिस ने पीछा किया तो चालक गांव धानकांवाली ढाणी से होता हुआ बाइक को कच्चे रास्ते की तरफ ले गया। पुलिस दल को पीछे आते देख वह बाइक व पीछे बैठी महिला को छोड़ भाग लिया। महिला ने भी भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे पकड़ तलाशी ली। उसके पास एक बैग था। इसमें दो किलो आठ सौ ग्राम पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से महेन्द्र कौर उर्फ मिंदो (35) पत्नी स्व. गुरदयाल सिंह रायसिख निवासी वार्ड नंबर 14, रूपनगर, ऐलनाबाद, हरियाणा हाल 330 आरडी, तीन जीपीएम, गोपालसर पीएस राजियासर, श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही मोटर साइकिल जब्त कर ली। आरोपित महिला को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने फरार हुए अपने साथी का नाम सन्नी निवासी मथुरा हाल किराएदार ऐलनाबाद बताया। महेन्द्र कौर ने बताया कि वे ऐलनाबाद से पोस्त लाए थे तथा कैंचियां बेचने जा रहे थे। इस संबंध में दोनों आरोपितों के खिलाफ 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
27 Apr 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
