श्री गंगानगर

YT वीडियो लाइक करने की एवज में 150 रुपए देकर इस तरह जाल में फंसाया, ठगे साढ़े 8 लाख रुपए

शख्स को अज्ञात साइबर ठगों ने यूट्यूब के वीडियो लाइक की एवज में 150 रुपए देकर अपने जाल में फंसाया और उससे साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली।

1 minute read
Photo- Patrika

श्रीगंगानगर। साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जागरुकता संदेश देने के बावजूद लोग ठगों के चंगुल में फंस रहे हैं। जिला मुख्यालय पर तेली मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स को अज्ञात साइबर ठगों ने यूट्यूब के वीडियो लाइक की एवज में 150 रुपए देकर अपने जाल में फंसाया और उससे साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच डीएसपी कुलदीप वालिया कर रहे है। तेली मोहल्ला निवासी मनीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 मई को सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक करके पैसा कमाने के बारे में बताया। उसने इसमें दिलचस्पी दिखाई तब उसके मोबाइल पर मैसेज आ गया। उसने वीडियो को लाइक किया तो उसके खाते में 150 रुपए ट्रांसफर हुए। इसके बाद अज्ञात लोगों ने उसे टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ लिया।

इस ग्रुप में एक वीडियो के एवज में 150 रुपए की बात दोहराई। उसकी आइडी शुरू कराने के लिए पहले दो हजार रुपए जमा कराने की बात कही और उसने जमा करा दिए। इस ग्रुप में उसे टास्क मिलता रहा और रुपए आने का लालच देते रहे। लेकिन उसके खाते में रुपए विड्रो नहीं हुए। इसके बाद उसने 2800 रुपए लगाए तब उसके खाते में पांच हजार रुपए आ गए।

इसके बाद 24 से 28 मई तक उसके दो बैंकों से सात लाख 25 हजार 398 रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए लेकिन यह टास्क का खेल पूरा करने की बात कही गई। ऐसे में उसने अपने दोस्त एकता और उसकी मां के बैंक खाते से एक लाख 34 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद उसके खाते से दर्शाई गई राशि विड्रो नहीं हुई। इस तरह अज्ञात लोगों ने उससे 8 लाख 59 हजार 398 रुपए ठग लिए।

Published on:
29 Jun 2025 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर