कला वर्ग में एकता वर्मा 98.40, कोमल वर्मा 97.20, रिजूल मूंदड़ा ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया
12वीं कला वर्ग में जिले में तीनों स्थानों पर बेटियां रही अव्वल
परीक्षा से छह दिन पहले पिता का देहांत, फिर भी कोमल ने नहीं हारी हिम्मत
श्रीगंगानगर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 12वीं बोर्ड का कला वर्ग का परीक्षा-परिणाम एक दिन पहले जारी किया गया था। इसमें श्रीगंगानगर जिले में की सूरतगढ़ के एक निजी स्कूल छात्रा एकता वर्मा ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही। रामदेव राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतगढ़ की ही छात्रा कोमल वर्मा ने 97.20 प्रतिशत अंक और श्रीबिजयनगर के एक निजी स्कूल की छात्रा रिजूल मूंदड़ा ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले का कला वर्ग का परीक्षा-परिणाम 92.53 प्रतिशत रहा है।
सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कोमल वर्मा ने 12वीं कला वर्ग में 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। बोर्ड की परीक्षा के छह दिन पहले सात मार्च को पिता हेतराम वर्मा का देहांत हो गया लेकिन बेटी कोमल ने हिम्मत नहीं हारी और विपरीत परिस्थितियों में परीक्षा दी। कोमल का पिता ऑटो चलाते थे,उनका सपना था कि बेटी उच्चा शिक्षा की पढ़ाई कर आइपीएस बनकर देश और समाज की सवा करें। कोमल का कहना है कि पिता के सपना को साकार करना है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पुष्कर खत्री सहित ने बेटी को बधाई दी और मिठाई खिलवाई।