
demo pic
श्रीगंगानगर
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में मिलने वाली दर्द निवारक टैबलेट व कैप्सूल लोगों के लिए नशा बनता जा रहा है। इन टैबलेट का उपयोग इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है कि पिछले एक साल पर यदि गौर किया जाए तो जिले में 44 करोड़ 27 लाख 83 हजार 223 रुपए की दर्द निवारक टैबलेट लोग गटक गए है। जबकि निजी स्तर पर इन दर्द निवारक टैबलेट की खपत कितनी हुई है इनके आंकडे़ इनमें शामिल नहीं है। सरकारी नि:शुल्क दवाओं का उपयोग साधारण मरीज ही नहीं पोस्त और नशा छोडऩे वाले लोग अधिक कर रहे हैं। वे इन दर्द निवारक टैबलेट का उपयोग लत के तौर पर करने लगे हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
