18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस ऑटो चालक का इंडियन आइडियल में चयन, लोग मधुर आवाज सुनने के लिए करते हैं इसके ऑटो की सवारी

शहर की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते समय गाना गाने वाले सुरेन्द्र को क्या पता था कि एक दिन उसको इंडियन आइडियल में गाने का मौका मिलेगा। सुरेंद्र को शुरू से ही गाने का शौक था। वह ढोली परिवार से आता है।

less than 1 minute read
Google source verification
surendra_kumar.jpg

श्रीगंगानगर. Indian Idol Contestant 2023: शहर की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते समय गाना गाने वाले सुरेन्द्र को क्या पता था कि एक दिन उसको इंडियन आइडियल में गाने का मौका मिलेगा। सुरेंद्र को शुरू से ही गाने का शौक था। वह ढोली परिवार से आता है। उसके समाज के लोग मौसम विभाग के आगे बनी झुग्गियों में रहते हैं, लेकिन सुरेंद्र का परिवार काफी साल पहले ही अशोक नगर में मकान में रहने लगा था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सुरेंद्र ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार की मदद करने लगा। वह ऑटो रिक्शा चलाते वक्त गुनगुनाता रहता है। मीरा चौक से सफर करने वाले कई लोग तो सुरेंद्र की मधुर आवाज सुनने के लिए उसके ऑटो का इंतजार करते हैं।
यह भी पढ़ें : Motivational: ईंट-भट्ठे पर किया काम, चिमनी की रोशनी में पढ़ाई, फिर खुद ने जहां से पढाई की , अब वहीं बनी टीचर

मिला गोल्डन टिकट
बॉम्बे में इंडियन आइडल के कार्यक्रम में 13 सितंबर 2023 को ऑडिशन हुआ। सुरेंद्र ने ‘मस्त कलंदर’ गाना गाया तो निर्णायक मंडल में शामिल सिंगर विशाल, श्रेया घोसाल और कुमार सानू झूम उठे और उसे गोल्डन टिकट दिया। अभी 14 सितंबर को श्रीगंगानगर में सुरेंद्र कुमार के पारिवारिक बैक ग्राउंड, परिवार व खुद सुरेंद्र की स्टोरी बॉम्बे से आई टीम ने शूट की। अब थियेटर राउंड होगा, जिसमें हमारे शहर के सुरेंद्र की आवाज गूंजेगी। इस राउंड से आगे बढ़ने पर सुरेन्द्र स्टेज राउंड में पहुंचेगा। अभी इस शो के टॉप-14 में सुरेंद्र का नाम है।