scriptइंस्पायर अवार्ड: 60 नवाचारों को राष्ट्रीय पुरस्कार,प्रदर्शनी में शामिल होंगे 264 विद्यार्थी | Inspire Award: National award to 60 innovations, 264 students will participate in the exhibition | Patrika News
श्री गंगानगर

इंस्पायर अवार्ड: 60 नवाचारों को राष्ट्रीय पुरस्कार,प्रदर्शनी में शामिल होंगे 264 विद्यार्थी

-राज्य स्तर पर 3 दिन होगा आयोजन

श्री गंगानगरJun 07, 2024 / 02:29 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर. राज्य भर के 33 जिलों से चयनित 264 विद्यार्थी 10 से 12 जून तक राजधानी जयपुर में होने वाली इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। इस प्रदर्शनी में चयनित विद्यार्थियों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी पूर्व में जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित हो चुके हैं। राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी के आयोजन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर को दी गई है। प्रदर्शनी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर,राजा पार्क, दशहरा मैदान के सामने, जयपुर में होगी। जिले के विद्यार्थियों के साथ प्रभारी के रूप में बगीचा स्कूल के व्याख्याता मनीष कुमार तथा बालिका अनूपगढ़ की व्याख्याता मीनाक्षी को भेजा जा रहा है।

गठित होंगे 4 ज्यूरी दल

  • राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में 4 ज्यूरी दल गठित किए जाएंगे और प्रत्येक जूरी दल में आयोजन समिति की ओर से 2 ज्यूरी सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। ज्यूरी सदस्यों में नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन के 2 वैज्ञानिकों को भी शामिल किया जाएगा।
  • –गंगानगर-अनूपगढ़ से शामिल होंगे ये सात बाल वैज्ञानिक
  • 1.वेनिका-राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल अनूपगढ़,
  • मॉडल आइडिया-फोल्डिंग बेबी वॉकर के साथ ट्रॉली बैग।
  • 2.सुहाना-राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल 14 बीबी,पदमपुर,
  • मॉडल आइडिया-वैकल्पिक संसाधन दोपहिया टायर पंक्चर।
  • 3.लवदीप सिंह-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,34 एलएनपी,
  • मॉडल आइडिया-स्वचालित हिलाने वाला चम्मच।
  • 4.तमन्ना-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,34 एलएनपी-
  • मॉडल आइडिया–कपास बीनने वाले नाखून।
  • 5.कोमल कौर-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 49 आरबी-
  • मॉडल प्रदर्शनी-ट्रैक्टर स्वचालित
  • 6.विक्रमजीत सिंह-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 16 व 17 एसडीएस,
  • मॉडल आइडिया-खाद फैलाने वाली मशीन सह-डंपर ट्रॉली।
  • 7.पुनीत- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 7 एपीडी,अनूपगढ़,
  • मॉडल आइडिया-घर सीलन से बचाव।

टॉपिक एक्सपर्ट

  • इंस्पायर अवार्ड -2024 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी जयपुर में 10 से 12 जून तक होगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के मार्गदर्शन में प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ 60 नवाचारों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होगा जबकि चुनिंदा बच्चों को जापान यात्रा का भी मौका मिलेगा।
  • –भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Hindi News/ Sri Ganganagar / इंस्पायर अवार्ड: 60 नवाचारों को राष्ट्रीय पुरस्कार,प्रदर्शनी में शामिल होंगे 264 विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो