addictionश्रीगंगानगर. कोटा. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को सादुलशहर में की गई छापे की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। नारकोटिक्स आयुक्त कोटा फतेहसिंह ढ़ाबरे के मार्गदर्शन में अधीक्षक (निवारक) निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ, चितोडगढ़ व जिला अफीम अधिकारी, भीलवाड़ा के संयुक्त निवारक दल की ओर से सादुलशहर के उम्मीद साइकेट्रिक क्लिनिक पर मारे गए छापे में लगभग 20 लाख रुपए कीमत की नशीली दवाएं जब्त की गई हैं।
क्लिनिक के संचालक नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में अवैध रूप से नशीली दवाओं का क्रय-विक्रय करने के साथ-साथ फर्जी मरीजों के नाम से फाइल बनाकर नशा करने वालों दवाइयां बेचने का धंधा कर रहे थे।
उप नारकोटिक्स आयुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि निवारक दल ने मौके पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रदीप कुमार (33) निवासी शेरेवाला, अबोहर, जिला फजिल्का पंजाब, श्रवण कुमार (21) सादुलशहर, अनिल बेनीवाल (50) हनुमानगढ़ टाउन, डॉक्टर विशाल आत्माराम सोनवने (44) निवासी एलआईजी कॉलोनी, पुणे को नशे के अवैध कारोबार में शामिल होने पर गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पूछताछ में नशे के कारोबार और इसके नेटवर्क के बारे में कई खुलासे होने की उम्मीद जताई गई है।
यह दवाइयां जब्त की———————-
छापे की कार्रवाई के दौरान नशा मुक्ति केंद्र से निवारक दल को कुल 1,58,520 मन प्रभावी औषधियां बरामद हुई। इसमें अल्प्राजोलम 4326 टेबलेट, बुप्रेनोर्फिन 96622 टेबलेट, क्लोरोडायजेपीक्साइड 1990 टेबलेट, क्लोनाजेपम 15880 टेबलेट और 410 केप्सूल, एटिज़ोलाम, 17095 टेबलेट, लोराजेपाम, 14076 टेबलेट, 50 इंजेक्शन, निट्राजेपाम 2585 टेबलेट, ट्रामाडोल 1268 टेबलेट- 28 इंजेक्शन तथा जोल्पिडेम 4190 टेबलेट शामिल हैं। मौके पर जब्त की गई दवा की मात्रा की कीमत बाज़ार में लगभग 20 लाख रुपए हैं।
एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारी——————————-
चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/22 (सी)/29 के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 05/2022 दर्ज किया गया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त जोशी ने बताया कि चारों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इन लोगों को नशीली दवाइयां कहां से मिल रही थी, इसका पता लगाया जाएगा।
एक ही जगह पर नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप मिलने का मतलब है कि बड़ी संख्या में नशेड़ी इनके संपर्क में थे और केन्द्र पर आकर नशीली दवाओं की खरीद कर रहे थे। छापे के कार्रवाई में निवारक दल के सदस्य डीके सिंह, अधीक्षक विपिन कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार चौधरी, राजेश बालिया, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, जगजीत, हेमंत मय दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई————————-
उप नारकोटिक्स आयुक्त जोशी ने बताया कि ढाई साल में नारकोटिक्स विभाग की श्रीगंगानगर जिले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। विभाग ने इससे पहले फरवरी 2020 में श्रीगंगानगर के ब्लॉक एरिया में कलावती ज्याणी हॉस्पीटल पर छापा मारकर 12 लाख 45 हजार 650 नशीली टेबलेट जप्त की थी। छापे की कार्रवाई करने वाली टीम ने तब अस्पताल संचालक डॉ. कलावती ज्याणी को गिरफ्तार किया था।