
demo pic
श्रीगंगानगर.
मटका चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रयोगशाला सहायक जगदीश प्रसाद आत्महत्या प्रकरण में मंगलवार को जांच तो आगे नहीं बढ़ी लेकिन जांच दल में शामिल अधिकारी बयानों और तथ्यों की समीक्षा करने में जुटे रहे। उन्होंने जांच में अब तक आए तथ्यों के साथ कर्मचारियों के बयानों का मिलान किया। जांच दल के मुखिया जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिवरामसिंह यादव के मंगलवार को पोषाहार जांच में व्यस्त रहने के कारण जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। उन्होंने बताया कि जांच दल में शामिल प्राचार्य स्तर के दो अधिकारी लगतार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा वे बयानों से संबंधित तथ्य जुटा रहे हैं।
जांच दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो ही कर्मचारियों के बयान हुए हैं। प्राचार्य बलविंद्र कौर और लिपिक राजेश शर्मा के सोमवार को नहीं मिलने के बाद इस बारे में बीकानेर स्थित निदेशालय को लिखा गया है। कौर और शर्मा का मुख्यालय इन दिनों बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय है। ऐसे मे निदेशक से दोनों को जांच में सहयोग के लिए पाबंद करने का आग्रह किया गया है।
परिजनों से भी करेंगे बात
जांच दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी केवल आरोपी कर्मचारियों के बयान हुए है। इस मामले में आवश्यकता पडऩे पर मृतक जगदीश प्रसाद के परिजनों से भी बात की जाएगी तथा उनसे भी स्थिति की जानकारी जुटाई जाएगी।
पति को ठिकाने लगाने वाली पत्नी और प्रेमी जेल भेजे
श्रीगंगानगर. हिन्दुमलकोट थाना इलाके के खखां में प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति को वाटरवक्र्स के कुएं में डालकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि एक अगस्त को गांव खखां में नानक सिंह (35) का शव वाटर वक्र्स के कुएं में मिला था। शव मिलने की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी कि रविवार को मृतक के भांजे गांव खंखा निवासी गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मामा नानक सिंह का शव वाटर वक्र्स के कुएं में मिलने के मामले में उन्होंने गिरने के कारणों का परिवार के लोग पता कर रहे थे। इस दौरान उसकी मामी ममता पत्नी नानक सिंह ने परिवार के लोगों को बुलकार कहा कि उससे गलती हो गई है। उसका गांव कोठा निवासी लखवीर सिंह से प्रेम संबंध चल रहे थे। जिसको लेकर उसने व प्रेमी ने 30 जुलाई की रात को नानक सिंह को कुएं में डालकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को आरोपी ममता व उसके प्रेमी कोठा निवासी लखवीर सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Published on:
07 Aug 2018 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
