बस यात्री बनकर लेकर आता हथियार
पुलिस की सख्ती हुई तो इस आरोपी ने खुद की कार या अन्य वाहन की बजाय बस यात्री बनकर मध्यप्रदेश के खरगौन में पहुंचता और वहां से हथियार लेकर यहां लेकर आता। पंजाब और हरियाणा में उसने कई बार कईयों को यह हथियार बेचे है। जांच टीम ने बताया कि तीस बोर के पिस्तौल को वह नब्बे हजार से करीब एक लाख रुपए में बेचता जबकि 32 बोर के पिस्तौल के एवज में चालीस हजार रुपए में वसूल कर रहा था। श्रीगंगानगर लोकल में भी कई युवकों को उसने हथियार बेचे हैं, उससे पूछताछ में कुछ लोगों के नाम बताए हैँ।
कई युवकों ने बनाया लिया यह धंधा
जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कई युवकों में हथियार रखने का अधिक शौक हैं, ऐसे शौकीनों के लिए भी सस्ते और महंगे हथियार उपलब्ध कराए जाते है। वहीं कई अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को भी ये हथियार मुहैया कराए जा रहे है। ऐसे में एक ही फेरे में करीब पचास हजार से एक लाख रुपए कमाने के लिए मध्य प्रदेश से कई युवकों ने सप्लायर के रूप में धंधा बना लिया है।