
Martyrs day special event in sriganganagar
श्रीगंगानगर. सांसद निहालचंद ने कहा कि मां भारती की रक्षा करते हुए जो जवान शहीद हो जाता है, वह सदा-सदा के लिए अमर हो जाता है। ऐसे शहीद हमारे समाज में युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। निहालचंद सोमवार को पदमपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव बालाराजपुरा में शहीद रामेश्वरलाल की प्रथम पुण्य तिथि पर शहीद प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। शहीद रामेश्वरलाल एक साल पूर्व छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए अमर हो गए थे।
सांसद ने शहीद की प्रतिमा पर फूल माला व पुष्प अर्पित किए तथा अमर शहीद व उनके परिवार को नमन किया। शहीद स्मारक के निर्माण के लिए सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। निहालचंद ने शहीद रामेश्वरलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के निर्माण के लिये सांसद क्षेत्रीय विकास योजना से 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
शहीद बीरबल स्मारक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद रामेश्वरलाल अमर रहे तथा भारत माता की जय के नारों से आकाश गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीआईजी गिरीश चावला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराम सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एवं शिक्षण संस्थाओं की छात्रा-छात्राएं उपस्थित थी।
लोन ना चुकाने पर बैंक ने किया मकान सीज
श्रीगंगानगर. भारतीय स्टेट बैंक से लोन की राशि बीस लाख रुपए की किश्त व लोन नहीं चुकाने पर मंगलवार को बैंक अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में ब्लॉक चार वार्ड नंबर आठ पुरानी आबादी में एक मकान को सीज कर दिया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि वार्ड नंबर आठ पुरानी आबादी निवासी कृष्ण कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुखाडि़या सर्किल से नवंबर २०१३ में बीस लाख रुपए का लोन लिया था। लोन के एवज में अपना मकान बैंक में गिरवी रखा था। जिसकी किश्त व लोन जमा नहीं कराया।
इसके चलते बैंक की ओर से सरफेसी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत मंगलवार दोपहर को बैंक अधिकारी, सीजर व पुरानी आबादी का पुलिस जाब्ता मकान पर पहुंच गए, जहां बैंक अधिकारियों ने मकान को खाली करवाकर सीज कर दिया। इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए। कार्रवाई में सीजर डीएम आर्डन, मुख्य प्रबंधक आरपी मीणा, एनपीए वसूली अधिकारी सरबजीत गिल, शाखा प्रबंधक कैलाशचंद, अधिवक्ता भारत महेन्द्र, पुरानी आबादी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नाहर सिंह व पुलिस जाब्ता मौजूद था।
Published on:
25 Apr 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
