सर्दी के मौसम में रात को कोहरे का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इन दिनों देर रात हल्का कोहरा छाने लगा है। कोहरे का असर मध्य रात से सुबह सात बजे रहता है। इस मौसम में भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की घटनाएं बढने से बीएसएफ अभी से सतर्क हो गई है।
घड़साना (श्रीगंगानगर). सर्दी के मौसम में रात को कोहरे का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इन दिनों देर रात हल्का कोहरा छाने लगा है। कोहरे का असर मध्य रात से सुबह सात बजे रहता है। इस मौसम में भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की घटनाएं बढने से बीएसएफ अभी से सतर्क हो गई है। सीमा पार पाक रेंजर्स की चौकियों में अमूमन कम संख्या में नफरी होने के बावजूद चहल पहल देखी जा रही है। बीएसएफ ने सीमा पर जवानों तथा नाकों की संख्या बढ़ा दी है। बीएसएफ के बटालियन अधिकारी भी रात्रि को सीमा चौकियों पर आकस्मिक निरीक्षण तथा गश्त कर रहे हैं।
बीएसएफ अधिकारी बॉर्डर के गांवों में रात्रि नाकाबंदी कर रहे हैं। गांवों में अनजान व्यक्ति के आने जाने की हर जानकारी बीएसएफ जुटा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स की मंशा ठीक नहीं है। बीएसएफ को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक आइएसआइ तथा पाक रेंजर्स भारतीय सीमा पर घुसपैठ कराने तथा बड़ी मात्रा में मादक पद्धार्थ तस्करी कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कारण रात्रि गश्त बढ़ाई गई है।
बीएसएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया पाक रेंजर्स व आइएसआइ हाइटेक साधनों तथा सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सीमा में एजेंट बनाने के प्रयास में हैं। इन दिनों जम्मू कश्मीर तथा पंजाब में अधिक चौकसी तथा सख्ती होने के कारण पाक अधिकारियों की नजर श्रीगंगानगर, बीकानेर सेक्टर की विभिन्न सीमा चौकियों पर तस्करी कराने की संभावना जताई गई है। बीएसएफ सेक्टर बीकानेर डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में खाजूवाला के पास एक सीमा चौकी क्षेत्राधिकार में 3 जून 2021 को लगभग 300 करोड़ रुपए की 56 किलो से अधिक हेरोइन जब्त की गई थी। सीमा पर इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त करना बीएसएफ का राजस्थान में रेकॉर्ड है। भारतीय सीमा में रात्रि को किसी तरह की हरकत पर जवानों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीमांत गांवों में नियमित नाकाबंदी-
सर्दी शुरू होने के साथ बीएसएफ ने अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ बॉर्डर के गांवों में नाकाबंदी की जा रही है। सीसुब जवान रात्रि दस बजे के बाद गांवो में आवागमन करने वाले लोगों की सभी जानकारी संकलन कर रही है। बार्डर गांवों में दो स्तरीय नाकाबंदी की जा रही है। बीएसएफ की रात्रि गश्त व नाकाबंदी के कारण बॉर्डर के गांवों में सुरक्षा माहौल बढ़ा है। बीएसएफ ने ग्रामीणों से क्षेत्र में अनजान व्यक्ति की आवाजाही पर बीएसएफ को सूचना देने के लिए कहा है।
बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पाक सीमा की ओर किसी प्रकार की हरकत होने पर बीएसएफ माकूल जवाब देगी। कोहरे के कारण सीमा पार जवानों की पूरी नजर है। बटालियन अधिकारियों को सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने के निर्देश दिए गए हैं।’
- पुष्पेन्द सिंह राठौड़, डीआइजी, बीएसएफ बीकानेर सेक्टर