
लंबी दूरी की रेल सुविधा न फुट ओवरब्रिज, लोग हो रहे परेशान
गजसिंहपुर.
कस्बे का रेलवे स्टेशन इलाके के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन अब तक रही सरकारों ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया है। उपेक्षा के शिकार इस रेलवे स्टेशन पर ना तो पर्याप्त सुविधाएं है और न ही लम्बी दूरी की रेलों का ठहराव । सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर के लिए चलने वाली पेसेंजर रेल के अलावा बीकानेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला तक चलने वाली रेल का ही यहां ठहराव है। कोच्चिवल्ली और नांदेड़ एक्सप्रेस का ठहराव कस्बे में नहीं होने से नागरिकों में रोष है।
फुट ओवरब्रिज की भी सुविधा नहीं
रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर राजकीय विद्यालय और पुलिस थाना है। विद्यालय और पुलिस थाने तक पहुंचने के लिए आमजन और विद्यार्थियों को तीन रेलवे ट्रेक पार करने पड़ते हैं। स्टेशन के इस छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था नहीं है। स्टेशन पर मौजूद यह कमी कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार की कोई संभावना भी फिलहाल नजर नहीं आती। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार का कहना है स्टेशन पर किसी भी तरह के निर्माण संबंधी कार्य की जानकारी निर्माण विभाग के पास रहती है। अभी सुविधा विस्तार के लिए किसी प्रकार के राशि आवंटन की जानकारी नहीं है।
Published on:
15 Mar 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
