
demo pic
श्रीगंगानगर. जी हां। बीए पार्ट प्रथम वर्ष के साथ ही अब स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी इच्छित कॉलेज में घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। प्रदेशभर के सभी सरकारी कॉलेजों में अब एमए प्रीवियस की आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो जाएगी। अब से पहले बीए पार्ट प्रथम की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही थी। इस बार से एमए में भी ये नियम लागू कर दिया है। इस संबंध में आयुक्त कॉलेज शिक्षा एवं संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग अनूप खींची ने सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है।
ये होगा फायदा
चौधरी बल्लूराम गोदारा गल्र्स कॉलेज के प्रिंसिपल सरबनसिंह ने बताया कि इस योजना से बच्चों को बड़ा लाभ होगा। उनका समय और धन दोनों बचेंगे। कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एक से अधिक कॉलेजों के लिए आवेदन करने के लिए एक ही डॉक्यूमेंट को स्कैन कर काम में लिया जा सकेगा। प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी प्रदीप मोदी ने बताया कि अब प्रवेश के बाद डॉकोमेंट्स जमा कराने ही कॉलेज आना होगा। कॉलेजों का काम भी आसान रहेगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
