Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sriganganagar News: पाकिस्तान का नया पैंतरा, ड्रोन के जरिए अब भेज रहा हथियार; पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

पुलिस के अनुसार मामले के अनुसंधान के दौरान सामने आया है कि आरोपी जसपाल उर्फ सुखचैन से बरामद हथियार तस्करी के लिए ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
drone

patrika photo

श्रीगंगानगर: केसरीसिंहपुर। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर मंगवाए गए दो अवैध पिस्टल पुलिस ने बरामद कर मोहल्ला निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कस्बे में स्थित धक्का बस्ती के नजदीक सड़क पर बुधवार शाम को 12 एच मोहल्ला निवासी जसपाल सिंह उर्फ सुखचैन सिंह (30 ) पुत्र जगसीर सिंह के कब्जे से 2 पिस्टल बरामद कर आरोपी को गिरतार कर उसके खिलाफ आर्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मामले के अनुसंधान के दौरान सामने आया है कि आरोपी जसपाल उर्फ सुखचैन से बरामद हथियार तस्करी के लिए ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाए गए है। जिला पुलिस की विशेष टीम में शामिल आईपीएस अजय सिंह राठौड़, डीएसटी प्रभारी रामविलास बिश्नोई की टीम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक राजाराम तथा जिला विशेष टीम के कन्हैया लाल की सूचना पर केसरीसिंहपुट की धक्का बस्ती के नजदीक आम सड़क पर कार्रवाई के दौरान पॉलिथीन की थैलियों में अलग पैक दो पिस्टल लॉडेड अवस्था में तथा जांच में 9 एमएम के पिस्टल व दो कारतूस पुलिस ने बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: गुजरात से घूमने आई युवती 1 साल तक ऑटो में घूमी, ड्राइवर ने मांगा किराया तो दे डाली धमकी