श्रीगंगानगर। पुलिस के मुखिया यानी पुलिस अधीक्षक के बदलते ही पूरा पुलिस महकमा सतर्क हो गया हैं। वहीं अपराध जगत में खलबली मची हुई हैं। जिला पुलिस ने मुखिया के आदेश मिलते ही इनामी बदमाशों व विभिन्न मुक़दमों में फ़रार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया हैं। पुलिस की ओर से भी अलग अलग टीमें बनाकर फ़रार आरोपियों की तलाश आरंभ की गई हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी परिस देशमुख ने कुर्सी सम्भालते ही सभी थानाधिकारियों व वृत्ताधिकारियों को क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का फ़रमान जारी कर जिले के फ़रार व बड़े बदमाशों को जल्द से जल्द सलाख़ों के पीछे भेजने के आदेश दिए। इसमें बिलकुल भी कोताही न बरतने के आदेश हैं। इसके अलावा पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच भी शुरू की हैं। शहर में शीशों पर काली फिल्म चढ़े वाहनों, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड सहित नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक अब खुद इलाके में हर पुलिस थाने में अपराधिक घटनाओं के ग्राफ के साथ फीडबैक ले रहे है। पुलिस अधीक्षक ने सूरतगढ़ में भी दौरा किया।
थानों से बाहर निकली पुलिसकोतवाली, जवाहरनगर, पुरानी आबादी और सदर पुलिस ने कई जगहों पर औचक नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। पुरानी आबादी पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त तेज करते हुए उसे प्रभावी भी बनाया है। एसएचओ सुरजीत कुमार ने मल्टीपरपज स्कूल के पास एक स्कोर्पियों जीप की तलाशी कर दो जनों को अफीम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसी तरह कोतवाली सीआई देवेन्द्र सिंह खुद नेहरू पार्क में जाकर लोगों के बीच संवाद स्थापित कर फीडबैक लिया। वहां संदिग्ध लोगों के बाइक सीज भी किए। इधर, जवाहरनगर सीआई नरेश कुमार निर्वाण ने सोशल मीडिया से लॉरेंस गैँग के नाम से एक जने को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की।
आपराधिक प्रवृति के लोग पुलिस की सख्ती को बेअसर मान रहे है। कई अपराधी सांझ ढलते ही शाम को झुंड बनाकर लोगों को भयभीत कर रहे हैं। मीरा चौक के पास पंजाब नेशनल बैँक के आसपास पिछले दो दिनों से दो बाइक पर सवार नकाबपोश लोग हाथ में लठ लेकर चक्कर काट रहे है। चंद कदम दूर मीरा चौकी पुलिस को लोगों ने फोन से अवगत भी कराया लेकिन अब तक एक्शन नहीं हुआ है। इधर, पुरानी आबादी के पटाखा फैक्ट्री एरिया, चक 6 जैड की मुख्य रोड, कोढियों वाली पुलिया के पास भी ऐसा ही शिकायतें आ रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि वहां लगातार गश्त हो रही हैं लेकिन असर को लेकर संशय बना हुआ है।—–
अपराधियों को हीरो मानने वाले सावधानपुलिस अपराधियों को हीरों मानने वाले व उनसे संबध रखने वाले लोगों पर भी नज़र रख रही हैं। इसके अलावा फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्िवटर पर अपराधियों को फ़ॉलो, कमेंट, लाइक करने वालों पर भी कार्रवाई करेगी। इलाके में सोपू गैंग के नाम पर धमकाने पर एक आरोपी को जवाहरनगर पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
काेतवाली सीआई देवेंद्र राठाैड़ और यातायात प्रभारी विश्वजीतसिंह ने परीक्षा डयूटी पूरी हाेने के बाद यातायात कर्मियाें की टीमें भेजकर बाजार और दुर्गा मंदिर एरिया में नाकाबंदी करवाई। इन दोनों थानों की पुलिस ने 90 से अधिक दुपहिया वाहनाें के चालान काटे। इनमें पटाखे बजाने वाली साइलेंसर लगे, प्रेशर हाॅर्न लगे, नंबर प्लेटें बदलकर व माेटरसाइकिल का डिजाइन बदलकर बिना हेलमेट व दाे से अधिक सवारियाें वाले चालक शामिल थे। काली फिल्म लगी काराें व जीपाें, अकारण घूमने वालाें के भी दस्तावेज चेक कर चालान काटे गए। दुर्गा मंदिर में पुलिस ने मार्च भी निकाला ताकि अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।