
demo pic
चार सटोरिए गिरफ्तार, अभियान चलाकर की कार्रवाई
श्रीगंगानगर.
रायसिंहनगर में सटोरियों पर नकेल कसने के लिए थानाधिकारी माजीद खान ने सोमवार को तीन टीमों का गठन कर चार सटोरियों को दबोचा। थानाधिकारी ने बताया कि मोटर मार्केट से सटोरिए टेकचंद को 2130 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया वहीं सौ फुटी रोड पर दबिश देकर सुनील कुमार को 1500 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 5 में रुपचंद को 425 रुपए व दीपक कुमार को 5150 रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं। । थाना स्तर पर गठित टीम में उपनिरीक्षक इन्द्रसिंह, रामप्रताप व हैड कांस्टेबल गुरदेवसिंह को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट मामले में एक और गिरफ्तार
- एक आरोपी पहले चल रहा रिमांड पर, अन्य की तलाश जारी
श्रीगंगानगर.
घमूडवाली थाना पुलिस ने अपे्रल माह में इलाके में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 96 हजार रुपए लूटने के मामले में सोमवार को एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया था, जो रिमांड पर है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं।
घमूडवाली थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि अपे्रल माह में इलाके में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 96 हजार रुपए लूटने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने गांव कालिया निवासी मंदीप उर्फ मन्नू को गिरफ्तार किया था, जो पुलिस रिमांड पर चल रहा है। पुलिस इस आरोपी से पूछताछ के बाद सोमवार को ढिंगावाली निवासी जसदीप उर्फ माणक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर पुलिस भेजी गई है।
Published on:
06 Aug 2018 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
