31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

जिम में वर्क ऑउट को लेकर युवकों में झगड़ा, चार युवक घायल, एक रेफर

घायलों को लहूलुहान अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां एक युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर किया गया। वहीं सूचना मिलने पर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे तथा घटनाक्रम की जानकारी ली।

Google source verification

अनूपगढ़. शहर के राहुपीर फाटक के पास स्थित एक जिम में शुक्रवार रात्रि दो युवकों में वर्कआउट करने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा बढऩे पर दोनों युवकों के भाई भी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों के चारों ही युवक घायल हो गए। पूरा घटनाक्रम जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घायलों को लहूलुहान अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां एक युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर किया गया। वहीं सूचना मिलने पर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे तथा घटनाक्रम की जानकारी ली। घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के कई लोग भी पुलिस थाना पहुंचे, जहां विवाद की संभावना को देखते हुए थानाधिकारी ने मौके से लोगों को अस्पताल दूर भेजा।
हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज
प्रकरण में रेफर किए गए रोहित के भाई ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में मुकुल पुत्र पुत्र रमेश कुमार ने लिखवाया कि वह एक जिम में वर्कआउट कर रहा था। इसी दौरान जिम में अरबाज नाम का व्यक्ति आया और वर्क आउट करने पर उससे विवाद करने लगा व उसे गालियां निकालने लगा। समझाने पर अक्रोशित हो गया तो वह वहा से हट गया। जिसके बाद अरबाज ने अपने भाई अकशर अली को फोन किया तो वह व उसके साथ राहुल नाम का लडक़ा जिम में आ गया। अकशर के पास बांस की लाठी थी। उसने उसे दो-तीन लाठी मारी तो उसका छोटा भाई रोहित जिम के बाहर खड़ा था, जो भाग कर अन्दर आया तो अशकर ने उसे धक्का मारा। अरबाज ने जिम की लोहे की राड उठाकर उसे और उसके भाई रोहित को जान से मारने के लिए सिर पर वार किया। जिससे मेरे भाई रोहित लहूलुहान हो गया। राहुल ने जिम का वाइपर उठाकर मेरे सिर पर वार किया, जो मेरे बांए कान पर गहरी चोट लगी। उक्त सभी ने उसे और उसके भाई को जान से मारने के लिए ताबड़ तोड़ चोटे मारी। जिम मालिक के धमकाने पर वह भाग गए। वहीं घायल अश्कर अली (25) पुत्र इमरान खान ने बताया कि उसका भाई अरबाज जिम में वर्कआउट कर रहा था वर्कआउट के दौरान मुकुल(26)पुत्र रमेश कुमार अपने भाई रोहित के साथ भी वर्कआउट कर रहा था।अश्कर अली ने बताया कि उसके भाई अरबाज खान ने जिम से उसे फोन किया कि मुकुल और रोहित उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं।अश्कर अली ने बताया कि अरबाज के द्वारा सूचना दिए जाने पर जब एक जिम पहुंचा तो मुकुल और रोहित ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में वह और उसका भाई घायल हो गए। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई हैं। उक्त प्रकरण में परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए अभिषेक उर्फ अरबाज पुत्र नरेश कुमार निवासी 12 एनडी नाहरांवाली ने मामला दर्ज करवाया कि वह व उसका दोस्त राहुल एक जिम में एक्सरसाइज करते है। उसने लिखवाया कि वह व उसका दोस्त राहुल एक्सरसाइज कर रहे थे। थोड़ी देर में वहां पर हमारी मशीन पर एक्सरसाइज करने के लिए मुकुल कुमार आया। थोड़ी देर रुककर मेरे साइड में होने पर उसने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया। फिर मैंने उसे साइड में होनें के लिए कहा तो वह उससे विवाद करने लगा। जब उसने उसे गलत बोलने के लिए रोका तो उसने उसे गालियां दी। उसने लिखवाया कि उसके दोस्त ने हम दोनों का बीच बचाव करते हुए अलग अलग करने की कोशिश की। जिसके बाद उसने अपने ताऊ के भाई असगर अली को फोन करके घटना के बारे में बताया। जिसके कुछ देर बाद उसका भाई असगर वहां आ गया, उसने पूछा तो मुकुल ने उसके भाई को भी गाली निकाली तो भाई ने लाठी उठाकर उसके मार दी। उसने लिखवाया कि उसके बाद उसने अपने भाई से लाठी ले ली ओर मुकुल को लाठी से मारने की कोशिश की। तभी मुकुल का भाई गालियां निकालता हुआ आ गया। तब उसके भाई असगर ने धक्का मारकर नीचे गिरा दिया तभी मुकुल लोहे की राड उठाकर उसके व उसके भाई के मारी।तब उसने लाठी से मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में हम दोनों पक्षों के ही चोटे लगी थी। फिर वह व राहुल असगर को उठाकर साथ लेकर आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।