
रूणेचा रा धणिया म्हरो हेलो सुणो जी रामा पीर जी...घणी-घणी खम्मा बाबा रामदेव जी ने..
रूणेचा रा धणिया म्हरो हेलो सुणो जी रामा पीर जी...घणी-घणी खम्मा बाबा रामदेव जी ने..
जिला मुख्यालय पर लोक देवता बाबा रामदेव जी का लगा मेला,बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई
-श्रीगंगानगर.म्हरो हेलो सुणो जी रामा पीर जी...घणी-घणी खम्मा बाबा रामदेव जी ने..पिछम धरां स्यंू म्हारा पीर जी पधारिया...घर अजमल अवतार लियो,खम्मा-खम्मा हो म्हारा रूणेचा रा धणिया.. जैसे भजनों पर बड़ी संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे श्रद्धालु झूमते-नाचते हुए मेले में शामिल हुए। यह दृश्य था शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूरतगढ़ रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर का। यहां पर दशमी को सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला बड़ी धूम-धाम से भरा। मेले में बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण अंचल से श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के दर्शन कर बाबा के प्रसाद चढ़ाकर बाबा से मन्नतें मांगी।
मुख्य पुजारी हरलाल जोशी के अनुसार मेले के दृष्टिगत मंदिर की विशेष सजावट की गई। सुबह पांच बजे आरती के साथ मेला शुरू हुआ और देर रात्रि तक चलता रहा। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर मदन विहार,इंदिरा कॉलोनी,पुरानी आबादी,प्रेम नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में भी माघ सुदी दशमी पर बाबा के धोक लगाकर श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुखाडिय़ा सर्किल से शिव चौक तक पुलिस प्रशासन ने वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। मेला स्थल पर सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में खूब भीड़ लगी रही। बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर में लंबी-लंबी लाइन लगी रही। यहां पर पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई। मेले में महिलाओं व बच्चों ने खूब खरीददारी की। बच्चों ने खिलौने खरीदें तो महिलाओं ने चूडिय़ां व अन्य सामान की खरीददारी की।
----------
कोरोना संक्रमण की वजह से दो वर्ष से नहीं लगा मेला
बाबा रामदेव मंदिर के मुख्य पुजारी जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो साल से बाबा रामदेव जी का मेला नहीं लग रहा था। इस कारण शुक्रवार को मेले में दिन भी खूब भीड़ रही। हालांकि शाम को मेले में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई।
लंगर का प्रसाद का वितरण किया
मेला के बाहर कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए पूरी व सब्जी और पानी आदि का लंगर सेवा दिन भर चलती रही। कुछ लोगों ने मिठे चावलों का प्रसाद वितरण किया गया।
--------
धानमंडी में यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित
पुलिस ने सुखाडिय़ा सर्किल और दूसरी तरफ शिव चौक पर बेरिकेट्स लगाकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। सुखाडिया सर्किल से बीरबल चौक और शिव चौक से धानमंडी की तरफ वाहनों को डायवर्ड किया गया। इस कारण फल-सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इस कारण वहां पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
Published on:
12 Feb 2022 09:59 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
