
श्रावणी शिवरात्रि में करीब एक सप्ताह शेष, शिव भक्तों में उमड़ रहा उत्साह
-शहर के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर
श्रीगंगानगर. भगवान शिव को प्रिय माह श्रावण इन दिनों चल रहा है ( Lord Shiva )। ऐसे में शिवभक्तों का उत्साह भी चरम पर है। वे नीलकंठ महादेव सहित विभिन्न शिव मंदिरों की यात्रा तथा वहां कावड़ चढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं वहीं शहर के शिव मंदिरों में भी शिवरात्रि के मद्देनजर जलाभिषेक की तैयारियां की जा रही है ( Devotion )। श्रावण में इन दिनों लोग पूरे माह अथवा प्रत्येक सोमवार को व्रत रख रहे हैं।
भोलेनाथ के भक्त इन दिनों प्रतिदिन भोले बाबा को जलाभिषेक कर रहे हैं तथा शिव को आक, धतूरा, भांग, दूध, दही, घी, शहद आदि अर्पित किया जा रहा है ( Lord shiva temple )।
चढ़ाएंगे शिव को कावड़
शहर के श्रद्धालु राजकुमार ने बताया कि श्रावणी शिवरात्रि के मद्देनजर श्रीगंगानगर में तैयारियां जोरों पर है ( religious )। यहां से श्रद्धालु 28 जुलाई को रवाना होंगे तथा तीस जुलाई को श्रावणी शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से गंगाजल की कावड़ लेकर नीलकंठ महादेव को अर्पित करेंगे ( SriGanganagar News )।
Published on:
23 Jul 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
