
arrested accused
-राजगढ़ का संपत बन गया था राजस्थान, हरियाणा और पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द
-हिसार में पहुंची राजस्थान की एसओजी और श्रीगंगानगर की पुलिस
श्रीगंगानगर.
जिला मुख्यालय पर २२ मई को मीरा मार्ग पर मेटालिका जिम में हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन उर्फ विनोद चौधरी उर्फ विनोद श्योराण की हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी संपत नेहरा को आखिरकार बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। इस अपराधी ने चूरू जिले के सादुलपुर कोर्ट में जैतापुर निवासी अजय की सुपारी लेकर गोली माकर हत्या भी की थी।
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में दर्जनों आपराधिक मामलों में संलिप्त संपत के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) पुलिस टीम के आईजी सौरभ सिंह और डीआईजी सतीश बालन की अगुवाई में टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के वांछित अपराधी संपत नेहरा को गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।
हरियाणा पुलिस मुख्यालय में एसटीएफ एसपी अश्विन शेणवी ने गुरुवार को संपत नेहरा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का (गैंगस्टर) अति वांछित इनामी अपराधी सम्पत नेहरा को हैदराबाद से किया काबू किया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस गैंगस्टर ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ राज्यों में आतंक मचाया हुआ था। यह अपराधी दर्जनों हत्याओं, लूट, फिरौती, सुपारी लेकर हत्या करना और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में वांछित है। । करोड़ों रुपए की सुपारी लेकर हत्या करना उसका मुख्य पेशा है।
Published on:
07 Jun 2018 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
