26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी सदी बाद राजस्थान के इस जिले में फिर शुरू हुई हवाई सेवा, तालियां बजा लोगों ने किया स्वागत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
sri ganganagar jaipur flight to starts from July 11th 2018

sri ganganagar jaipur flight to starts from July 11th 2018

श्रीगंगानगर। 58 साल के लंबे अंतराल के बाद श्रीगंगानगर एक बार फिर हवाई सेवा से जुड़ गया है। निजी विमानन कंपनी सुप्रीम एयरलाइन्स ने श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच मंगलवार से सीधी हवाई सेवा की शुरुआत की है। कंपनी के दस सीटर विमान ने अपरान्ह तीन बजे लालगढ़ हवाई पट्टी पर लैंडिंग की, तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया। भीड़ में वह लोग भी शामिल थे, जिन्होंने 1960 में ईगल एयरलाइंस के जैमर विमान को इस हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते देखा था।


बुधवार से शुरू होगी नियमित उड़ान
सुप्रीम एयरलाइंस की नियमित उड़ान बुधवार से शुरू होगी। श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए उड़ान सुबह 9 बजे और शाम 6 बजे रहेगी। जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए उड़ान का समय सुबह 7 बजे और शाम 4 बजे रहेगा। एक तरफ का किराया 2500 रुपए रहेगा।

राज्य सरकार देगी सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से प्रति यात्री 3000 रुपए सब्सिडी दी जाएगी, जो यात्री की ओर से वहन किए जाने वाले किराए से अलग होगी। यानि विमान कंपनी को श्रीगंगानगर से जयपुर का किराया 5500 रुपए मिलेगा, जिसमें से 3000 रुपए राज्य सरकार वहन करेगी।

यात्रियों का स्वागत
जयपुर से विमान में बैठकर आए विधायक गुरजंटसिंह, पूर्व विधायक रामप्रताप कासनियां, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुरवीरसिंह सहित अन्य पांच यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों का सांसद निहालचंद, खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज विपिन पांडे, जिला कलक्टर ज्ञानाराम और पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।


आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में पूरे 58 साल बाद हवाई सेवा फिर से शुरू की गई है। जयपुर से श्रीगंगानगर के बीच शुरू हुई ये सेवा इस रूट पर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद और समय की बचत करने वाली रहेगी। बताते चलें कि साल 1960 में ईगल एयरलाइंस के जैमर विमान श्रीगंगानगर हवाई पट्टी पर लैंडिंग किया करते थे। उसके बाद हवाई सेवा बंद हो गई थी।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग